बारिश के कारण विदिशा के सिरोंज में एक कार तेज बहाव में पुलिया से बह गई. गांव वालों ने ट्रैक्टर और रस्सी के सहारे कार को बाहर निकाला. विदिशा में गर्भवती महिला को रस्सी के सहारे पुलिया पार करवा कर अस्पताल ले जाया गया. अशोकनगर जिले के मुंगावली में तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया. साथ ही अशोकनगर से बीना वाले रास्ते में पड़ने वाला पुल तेज बारिश के चलते बाहर उठा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के चलते अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के गुना जिले के मकसुदनगढ़ में सबसे ज्यादा 148 मिमी बारिश दर्ज की गई. नरसिंहगढ़ (राजगढ़) में 135.2 मिमी, इटारसी (नर्मदापुरम) में 120.8 मिमी, चंदेरी (अशोकनगर) में 113 मिमी, मल्थॉन (सागर) में 106 मिमी, गोहपारु (शहडोल) में 99 मिमी बारिश हुई.
सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले, तवा नदी का जलस्तर बढ़ा
बैतूल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सतपुड़ा डैम के सभी सात गेट खोल दिए गए हैं। प्रत्येक गेट को करीब तीन-तीन फीट तक खोला गया है, जिससे डैम से करीब 17,300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने के साथ-साथ पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा की ओर से भी तवा नदी में पानी की तेजी से आवक हो रही है, जिससे तवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, जलस्तर की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर और गेट खोले जा सकते हैं. प्रशासन ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
Gwalior School Closed: ग्वालियर में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, इतने दिन बंद रहेंगे
Gwalior News: ग्वालियर में जुलाई महीने में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान के आदेश पर जिले के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार तक बंद रहेंगे. बीते 24 घंटों में शहर में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे अब तक जुलाई में कुल बारिश का आंकड़ा 770 मिलीमीटर तक पहुंच गया है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया है और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.
MP: बारिश के कारण तापमान गिरा, जानें हाल
मध्य प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो सतना में पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा खजुराहो (छतरपुर) में 34 डिग्री, रीवा में 33.8 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और सीधी में 33.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजगढ़ में 19.8 डिग्री, नरसिंहपुर/खंडवा में 21 डिग्री, अमरकंटक (अनूपपुर) में 21.8 डिग्री और बैतूल में 22 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 33.5 डिग्री रहा. जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, उज्जैन का 28.5 डिग्री, इंदौर का 26.4 डिग्री और भोपाल का 26 डिग्री दर्ज हुआ.
Gwalior: अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर में जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में शहर में 45 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 762 मिलीमीटर तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है.
MP: इन जिलों में बारिश के आसार
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और उमरिया में भारी बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही बचे हुए अन्य जिलों में में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
.