MP पुलिस का नया ‘रथ’ तैयार, डायल-112 के लिए 1200 स्कॉर्पियो-बोलोरो होंगी तैनात, एडवांस फीचर से लैस

Last Updated:

MP Police Dial 112: मध्यप्रदेश पुलिस डायल 100 की जगह 15 अगस्त से डायल 112 नंबर अपनाएगी. इसके लिए एमपी पुलिस को 1200 पुलिस वाहन मिलने जा रहे हैं, जिनको भोपाल में तैयार किया जा रहा है. अब कैसे दिखते हैं ये नये पु…और पढ़ें

Bhopal News:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलोरो नियो की 1200 गाड़ियों को मध्यप्रदेश पुलिस के लिए खासतौर पर तैयार किया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त से एमपी पुलिस डायल-100 की जगह एमरजेंसी नंबर डायल-112 अपनाने जा रही है. एमपी में 15 अगस्त के दिन से ही डायल-100 की सेवा बंद हो जायेगी और इसकी जगह डायल-112 आपातकालीन सेवा देगी. जहां प्रदेशभर के थानों को नई कारों की फ्लीट सौंपी जाएगी. अब ये नई डायल-112 कारें कैसी दिखती हैं और कितनी एडवांस हैं, जानिए….

1200 महिंद्रा की कार बनेंगी एमपी पुलिस का नया रथ
एमपी के सभी 55 जिलों में फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (FRV) बुलाने यानी त्वरित पुलिस सहायता के लिए एमपी पुलिस डायल 112 सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके बाद डायल 100 वाले पुराने टाटा सफारी वाहनों की जगह अब स्वदेशी ब्रांड महिंद्रा की स्कॉर्पियो और बोलोरो नियो मॉडल डायल 112 में सेवाएं देंगे. जहां 600 स्कॉर्पियो शहरी इलाकों में तैनात की जाएंगी तो वहीं 600 बोलोरो नियो ग्रामीण इलाकों में सेवा देंगी.

एडवांस फीचर से लैस होगी डायल 112
एमपी पुलिस पिछले 10 सालों से डायल 100 का उपयोग कर रही थी. जहां रिस्पांस टाइम और वाहनों का जर्जर हाल लगातार परेशानी खड़ी करता था. जिसके बाद अब एमपी भी डायल 112 आपातकालीन सेवा में शामिल हो रहा है. इसके लिए प्रदेशभर में एमपी पुलिस 1200 नये वाहन तैनात करेगी, जो लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, वायरलेस से लेकर जीपीएस से लैस होंगे.

यूपी, हरियाणा के बाद एमपी में भी डायल 112
देशभर में अभी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में डायल 112 की सेवा लागू है. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश भी शामिल होने जा रहा है. जहां 15 अगस्त से डायल 100 बंद होने के साथ ही डायल 112 शुरू हो जाएगा. जहां एक साथ 100 कॉल अटेंड हो पाएंगी. इसके लिए एक साथ 100 कॉल ट्रैकर्स और 30 डिस्पैच यूनिट काम करेंगी.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

MP पुलिस का नया ‘रथ’ तैयार, डायल-112 के लिए 1200 स्कॉर्पियो-बोलोरो होंगी तैनात

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *