MP News: क्या शेरों को सिक्योरिटी देंगे कुत्ते? पेंच, कूनो, संजय डुबरी टाइगर रिजर्व में बड़ा बदलाव, जानें

Last Updated:

MP Tiger Reserve News: मध्य प्रदेश में बाघ, तेंदुए और चीतों को बचाने के लिए अब पेंच, कुनो और संजय डुबरी जैसे नेशनल पार्क में स्निफर डॉग तैनात किए जाएंगे. जानें माजरा…

Bhopal News: देश के दिल मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल है. एमपी में दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा 785 बाघ मौजूद हैं. इनके साथ ही चीते और तेंदुए भी बड़ी संख्या में एमपी के नेशनल पार्क में मौजूद हैं, लेकिन बीते 8 महीन में बड़ी संख्या में बाघ की मौत का आकड़ा सामने आया है, जो डराने वाला है. इसी को देखते हुए अब बाघ, चीते और तेंदुओं की सुरक्षा के लिए एमपी के कुनो, संजय डुबरी और पेंच जैसे नेशनल पार्कों में स्निफर डॉग्स की तैनाती की जाएगी. जानिए आखिर क्यों पड़ रही स्निफर डॉग को तैनात करने की जरूरत?

शिकारियों से अब स्निफर डॉग करेंगे सुरक्षा
टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बाघ और चीते हर मौसम में शिकारियों के टार्गेट पर होते हैं. इसी कड़ी में बाघ और चीतों की सुरक्षा के लिए कुनो, पेंच और संजय-डुबरी नेशनल पार्क में स्निफर डॉग तैनात किए जाएंगे. बता दें कि एमपी के बॉर्डर इलाके वाले ये तीनों ही नेशनल पार्क शिकारियों के प्रमुख टार्गेट होते हैं. जहां अफ्रीका से चीते लाने के बाद कुनो की दुनियाभर में चर्चा हुई थी. कुनो श्योपुर और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है. वहीं, पेंच महाराष्ट्र बॉर्डर से सटा हुआ है, जबकि संजय-डुबरी यूपी बॉर्डर से सटा टाइगर रिजर्व है.

स्निफर डॉग बनेंगे शिकारियों का काल
मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क में सुरक्षा के लिए एमपी को 6 स्निफर डॉग मिले हैं, जिनकी ट्रेनिंग आईटीबीपी के पंचकुला सेंटर पर हुई है. यहां जनवरी 2025 से इन स्निफर डॉग्स को गंध और निशान पहचानने के ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही हथियार और शिकारियों की लोकेशन ट्रैक करने की भी ट्रेनिंग दी गई है, जिसके बाद अब इन खास डॉग्स को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा.

8 महीनों में 29 बाघों की मौत
दुनिया में सबसे अधिक बाघों की संख्या के चलते मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल है, लेकिन 8 महीनों में बाघों की मौत के आकड़े केंद्र से लेकर राज्य सरकार के लिए बड़े डरावने हैं. देश में 8 महीनों में सबसे ज्यादा बाघों की मौत के 29 मामले एमपी से सामने आए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

क्या शेरों को सिक्योरिटी देंगे कुत्ते? पेंच, कूनो नेशनल पार्क में हो रहा ये…

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *