MP News Live Update: भोपाल में खुलेगा एमपी का पहला ‘महाशीर कैफे’, युवाओं को रोजगार, शौकीनों को सी-फूड

Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

Bhopal News: भोपाल में जल्द ही राज्य का पहला ‘महाशीर कैफे’ खोला जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर यह पायलट प्रोजेक्ट मछुआरा समुदाय को नया व्यापारिक मंच देगा. महाशीर कैफे में हाई प्रोटीन सी-फूड, रेडी-टू-ईट मछली और डेकोरेटिव फिश परोसी जाएगी. मध्यप्रदेश की राज्य मछली महाशीर अब युवाओं के रोजगार का जरिया भी बनेगी.

नहीं हो पाएगी मछली की चोरी
मंत्री नारायण सिंह पंवार ने बताया कि ये कैफे इंडियन कॉफी हाउस और अमूल मॉडल की तरह सहकारिता पर आधारित होंगे. मछुआ समुदाय की सुरक्षा और विकास प्राथमिकता रहेगी, जलाशयों में चोरी से मछली आखेट रोकने की पुख़्ता व्यवस्था की जाएगी. तकनीकी नवाचार के तहत भदभदा में डिफ्यूज़न टेक्नोलॉजी सेंटर को मंजूरी मिली है. वहीं, इंदिरा सागर जलाशय में ड्रोन, GPS और कंट्रोल रूम की सुविधा विकसित की जाएगी.

रोजगार भी बढ़ेगा
मछुआरों के लिए जलाशयों पर ट्रांजिट हाउस बनेंगे और उनका पारिश्रमिक भी बढ़ाया जाएगा. मत्स्य महासंघ की एमडी निधि निवेदिता ने कहा कि राज्य को मत्स्य बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर है और 28 जलाशयों में मत्स्य आखेट बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही मध्य प्रदेश मत्स्य व्यापार में अग्रणी राज्य बनेगा. वहीं, युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

मऊगंज में खाद की भारी किल्लत, केंद्रों पर लगी लाइन

मऊगंज में इन दिनों खाद की भारी किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं. सहकारी विपणन संघ के भंडारण केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है. खासतौर पर इस समय धान की रोपाई के लिए खाद की सबसे ज्यादा ज़रूरत है, लेकिन किसानों को दिनभर लाइन में खड़े रहने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही. भीड़ बढ़ने से मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को समझाइस दी और हालात को संभालने की कोशिश की. तहसीलदार ने भी माना कि जिले में खाद की किल्लत है और कहा कि इसका समाधान प्रदेश स्तर से जल्द किया जाएगा.

हिरोइन बनने के लिए पंजाब से भागी युवती, ग्वालियर में पकड़ी गई

मां की डांट से नाराज़ होकर 21 साल की युवती हीरोइन बनने के सपने लिए मुंबई निकल पड़ी. पंजाब के जालंधर की रहने वाली यह युवती छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के S-4 कोच की सीट नंबर 41 पर सवार थी. पंजाब से मिली सूचना पर ग्वालियर रेलवे कंट्रोलरूम सतर्क हुआ और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर RPF ने युवती को ट्रेन से उतार लिया. इसके बाद युवती को ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. इस बीच पंजाब से युवती के परिजन भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं.

MP BJP: भोपाल में आज विधायक दल की बैठक

भोपाल में आज बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक शाम 7 बजे सीएम हाउस में आयोजित होगी. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विधायकों के साथ आगामी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक में विशेष तौर पर विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब देने और सत्र के दौरान सरकार की रणनीति तय करने पर मंथन होगा. माना जा रहा है कि सत्र में सरकार अपनी उपलब्धियों को मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है.

Gwalior News: घरेलू गैंस का गलत इस्तेमाल, 26 सिलेंडर जब्त

ग्वालियर के पिंटोपार्क इलाके में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. घरेलू गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल और रिफलिंग करने वालों पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने दो दुकानों पर दबिश देकर वहां से कुल 26 गैस सिलेंडर जब्त किए. खाद्य विभाग ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है. विभाग का कहना है कि घरेलू सिलेंडरों का अवैध तरीके से व्यवसायिक उपयोग करना गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

homemadhya-pradesh

MP का पहला ‘महाशीर कैफे’ यहां खुलेगा, युवाओं को रोजगार, शौकीनों को सी-फूड

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *