केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. आगे जो भी बनेगा रक्षा मंत्रालय पूरा करेगा. शिवराज जी की 18 सालों की विरासत को सीएम मोहन तेजी आगे बढ़ा रहे हैं. उद्योग धंधों में एमपी तेजी से आगे बढ़ रहा. कम समय में 20 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया. मैं सीएम मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं. एमपी के पास गुण और संसाधन भी मौजूद हैं. नेतृत्व शानदार हो तो विकास भी तेजी से होगा. मध्य प्रदेश को मॉडर्न प्रदेश कहा जाने लगेगा. सृष्टि के रचयिता के ब्रह्मा के नाम पर इस परियोजन का रखा गया. 2 साल के अंदर परियोजना का काम पूरा फैक्ट्री लगने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा. पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया. अब बड़ी बड़ी मशीनें बन रही. भारत में बनने वाली चीजों को दूसरे देशों में मंहगी करने की कोशिश की जा रही. हम कई चीजें भारत में बना रहे, बल्कि दूसरे देशों को अब सामान एक्सपोर्ट कर रहे. 600 करोड़ से बढ़कर 24 हजार करोड़ से ज्यादा का डिफेंस आइटम एक्स्पोर्ट कर रहे हैं. अब हमारे युवा टेक्नॉलॉजी बना रहे. इसी टेक्नोलॉजी से हम रक्षा के उपकरण बना रहे हैं.
इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे ‘हर घर तिरंगा’, ‘हर घर स्वच्छता’, ‘स्वतंत्रता का उत्सव’ और ‘स्वच्छता के संग’ अभियानों की समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक भोपाल में आयोजित होगी, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य में देशभक्ति और स्वच्छता के माहौल को और सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है.
August 10, 2025 13:55 IST
Indore News: प्रेमिका ने रची हत्या की साजिश
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने पिता,भाई और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी को उतरा मौत के घाट उतार दिया. शादीशुदा महिला का ट्रक ड्राइवर संजय यादव के साथ रिलेशनशिप था. मृतक संजय यादव वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था शारीरिक शोषण. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
August 10, 2025 13:53 IST
Ratlam News: टीआई ने बचाई बच्ची की जान
मध्य प्रदेश के रतलाम में बेहोश बालिका को ट्रैफिक टीआई नीलम चौंगड़ ने बचाया. ठेला गाड़ी से मूंगफली और केला बेचते हुए अचानक 12 साल की बच्ची बेहोश हो गई. मौके पर पहुंची ट्रैफिक टीआई ने तुरंत सीपीआर देकर बालिका की जान बचाई.
August 10, 2025 13:51 IST
Umaria News: पूर्व वित्तमंत्री रामकिशोर शुक्ल के बेटी और दामाद सड़क हादसे में घायल
सड़क हादसे में पूर्व वित्तमंत्री रामकिशोर शुक्ल के बेटी और दामाद घायल हो गए हैं. उमरिया से ताला मार्ग पर तखतपुर के नजदीक कार पलटने से हादसा हुआ. ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
August 10, 2025 13:11 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश आने वाले समय में महाधन प्रदेश के लिए जाना जायेगा. दो साल के अंदर पूरा होगा रेल कोच का काम. भारत दुनिया के 11 वें देश में जाना जाता था अब भारत 4 थे नंबर पर आ गया. भारत देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत देश आगे बढ़ रहा है तो देश की जनता भी आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भारत को बड़ी शक्ति बनने से कोई तागत रोक नहीं सकती.
August 10, 2025 13:09 IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यह नए दौर का नया इतिहास है
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. उमरिया गांव से हमें बड़ी सौगात मिल रही है. डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन निकाल कर रखी. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सौगातें मिलती रहेंगी. इंडस्ट्री कॉरिडोर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में तेजी से निवेश आ रहा, भूमि पूजन किए जा रहे हैं , उद्योग भी लग रहे हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के फाइटर जेट गिराए. पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. केन बेतवा योजना का लाभ मिला रहा है. रायसेन, विदिशा समेत कई इलाकों को लाभ मिलेगा. पार्वती चंबल परियोजना का भी लाभ मिलेगा. रेल परियोजना से रोजगार की गंगोत्री बहेगी. रायसेन जिले में पट्टे, जमीन समेत सभी मदद करने की घोषणा करता हूं.
August 10, 2025 13:07 IST
रायसेन में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि फ़रवरी में रेल कोच के लिए जमीन देखी और अगस्त में भूमि पूजन यह बड़ी उपलब्धि. यह काम होना तुरंत दान महा कल्याण मुहावरे को दर्शाता है. सुरेंद्र पटवा जी के नेतृत्व मंडीदीप क्षेत्र का विकास हुआ था. इस संसदीय क्षेत्र ने मुझे प्यार दिया. ये क्षेत्र बदल जाएगा.
August 10, 2025 13:05 IST
शिवराज सिंह चौहान बोले- नागरिकों को नहीं आतंकियों को निशाना बनाया
रायसेन में केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहलगांव में हमारे नागरिकों को धर्म पूछ पूछकर मारा. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आतंकियों को कब्रगाह में भेज दिया. सेना ने नागरिकों को नहीं आतंकियों को निशाना बनाया. 2 दिनों में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए. पीएम मोदी के नेतृत में भारत में विकास हो रहा है. किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की राशि कल डाली जाएगी.
August 10, 2025 12:29 IST
Raisen News: मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार
रायसेन के अब्दुल्लागंज में रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. साथ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद. 1800 करोड़ रुपये की लागत से फैक्ट्री तैयार होगी. बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा.
August 10, 2025 12:27 IST
Shivpuri News: इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश कुमार वैश्य हादसे का शिकार
शिवपुरी हाईवे पर बदरवास के बरखेड़ा के पास गाय को बचाने के चक्कर में इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश कुमार वैश्य की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार रिंकेश वैश्य सहित 6-7 लोग सवार थे. सभी को मामूली चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए गुना भेजा गया है.
August 10, 2025 12:25 IST
श्मशान घाट नहीं होने से नदी किनारे अंत्येष्टि
निवाड़ी जिले के किशोरपुरा गांव में श्मशान घाट नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए नदी पार करके नदी किनारे अंत्येष्टि करने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी किसी की मौत होती है, उन्हें अंतिम संस्कार के लिए नदी के दूसरे किनारे तक जाना पड़ता है, यह स्थिति बरसात के मौसम में और भी खराब हो जाती है.
August 10, 2025 10:20 IST
Sagar News: सागर में युवक की बेरहमी से हत्या
मध्य प्रदेश के सागर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक पिट रहे छोटे भाई को बचाने पहुंचा था इसी बीच आरोपियों ने बीच बचाव करने आए युवक पर लाठी डंडे लोहे की राड और खपचा से हमला कर दिया. मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला इलाके की ये घटना है.
August 10, 2025 10:00 IST
Indore News: संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का इंदौर दौरा
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार को इंदौर में सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल होंगे. कैंसर केयर सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे.
August 10, 2025 09:55 IST
Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा दावा
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी वोट चोरी का खुलासा करेंगे. 13 अगस्त को वोट चोरी का खुलासा मध्य प्रदेश कांग्रेस करेगी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की ‘चुनाव चोरी’ का खुलासा कांग्रेस करने वाली है. कई विधानसभा से मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतदाता सूची को लेकर आंकड़ा जुटाया है.
August 10, 2025 09:20 IST
टोंकी में भीषण सड़क हादसा: आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौके पर मौत!
टोंकी गांव में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हैं. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. मृतक युवकों की पहचान विकास और विजय के रूप में हुई है. पुलिस जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है.
August 10, 2025 08:50 IST
भोपाल को मिलेगा धार्मिक पर्यटन का बूस्ट! भोजपुर-सलकनपुर में बनेगा रोपवे
Bhopal News: भोपाल समेत मध्यप्रदेश के भोजपुर और सलकनपुर सहित 5 धार्मिक पर्यटन स्थलों पर रोपवे बनाए जाएंगे. परियोजना की कुल लागत 335 करोड़ रुपये होगी. यह सभी प्रोजेक्ट दो साल में पूरे होंगे और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा.
August 10, 2025 08:48 IST
भोपाल के 11 इलाकों में आज बिजली गुल! देखें कहां-कहां होगा शटडाउन
भोपाल के 11 इलाकों में आज सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती रहेगी. मेंटेनेंस कार्य के कारण यह पावर शटडाउन किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, टीबी हॉस्पिटल एरिया, पुलिस कॉलोनी और 108 एंबुलेंस ऑफिस शामिल हैं.
August 10, 2025 08:15 IST
4 धाम, 12 ज्योतिर्लिंग… दिव्यांग लक्ष्मण ने साइकिल से पूरा भारत नाप डाला
August 10, 2025 08:05 IST
राजनाथ सिंह आज रायसेन में! 1800 करोड़ की कोच फैक्ट्री से बदल जाएगी तस्वीर
राजनाथ सिंह आज रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में 1800 करोड़ की रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन करेंगे. इस प्रोजेक्ट से 2000 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल होंगे.
August 10, 2025 08:04 IST
एक पांव से 13000 KM! लक्ष्मण सोलंकी की चौंकाने वाली साइकिल यात्रा की कहानी
बड़वानी के देवधर निवासी एक पांव से दिव्यांग लक्ष्मण सोलंकी ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना से 199 दिन में साइकिल से 13000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. उन्होंने 4 धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की. न कोई बीमारी, न कोई रुकावट—पूरे भारत को परिवार मानकर यात्रा की.
August 10, 2025 07:26 IST
CM मोहन यादव आज राजनाथ सिंह संग रायसेन दौरे पर, जानिए पूरा शेड्यूल
MP Live News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे. दोनों नेता औबेदुल्लागंज, रायसेन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री लगभग 2 घंटे कार्यक्रम में रुकेंगे और दोपहर 2:20 पर भोपाल लौटेंगे.
.