MP News Live Update: सीधी में भाजपा नेता की दबंगई, जेसीबी से सड़क खोदने का आरोप, जानें माजरा

Sidhi News: सीधी के बंजारी गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बरसों पुरानी बस्ती के कच्चे सड़क मार्ग को भाजपा नेता संतोष सिंह ने जेसीबी से खुदवाकर खेत बना दिया. इस सड़क को करीब 25-30 वर्षों से बस्ती के लोग और स्कूली बच्चे रोजाना आना-जाना करते थे. सड़क पर एक पुलिया भी थी, जिसे ग्राम पंचायत मद से बनाया गया था. आरोप है कि भाजपा नेता ने पट्टे की भूमि बताकर इस सड़क और पुलिया को खुदवाकर खेत में बदल दिया. वहां जाली लगाकर लोगों का आना-जाना रोक दिया.

बस्ती में रहने वाले लोग, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस सड़क को दोबारा बहाल कराने की मांग की है, ताकि उनकी रोजमर्रा की परेशानियां खत्म हो सकें. मामला सीधी मुख्यालय से लगे बंजारी गांव का बताया जा रहा है.

नर्सिंग कॉलेज के बाद पैरामेडिकल में भी गड़बड़ी! कलेक्टर को भेजा गया जांच आदेश

भोपाल में मान नर्सिंग कॉलेज के बाद अब मान पैरामेडिकल कॉलेज पर भी फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं. पैरामेडिकल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार ने भोपाल कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं. NSUI ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पहलवान खंडेलवाल का बड़ा बयान

भिंड में बेखौफ बस संचालक का हौसला! सूत्र सेवा स्टाफ के घर धमकी और मारपीट का सीसीटीवी वायरल

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में सूत्र सेवा बस और प्राइवेट बस स्टाफ के बीच ओवरटेक विवाद से शुरू हुई लड़ाई भयंकर मारपीट में बदल गई. सूत्र सेवा बस के चालक ने प्राइवेट बस संचालक पर धमकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की. सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

हादसों से बचाने कलेक्टर की नई मुहिम! हाईवे से हटाकर गौवंश पहुंचाए जा रहे गौशालाओं में

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर घूम रहे गौवंश को सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचाया जा रहा है. इस अभियान से सड़क हादसों में कमी आई है. शहपुरा क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से गौवंश को शरण दी जा रही है. स्वास्थ्य और चारे की जिम्मेदारी प्रशासन ने संभाली है.

अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं! इंदौर में 1 अगस्त से नया नियम लागू

इंदौर में 1 अगस्त 2025 से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशों पर लिया गया है. प्रशासन दो दिनों तक इस नियम का प्रचार करेगा और फिर सख्ती से लागू करेगा.

2900 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू, CM ने दिए सख्त निर्देश

बाढ़ पीड़ितों के लिए मैदान में उतरे मुख्यमंत्री! मोहन यादव बोले – राहत में कोताही बर्दाश्त नहीं

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित होमगार्ड मुख्यालय में बैठक कर बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की. रीवा, गुना, दमोह सहित कई जिलों में 2900 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर राहत पहुंचाई गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जिले को हर संभव मदद दी जाएगी.

ग्वालियर कमला राजा अस्पताल में हड़कंप! ICU से गायब हुई अति कुपोषित मासूम

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के आईसीयू से 26 महीने की अति कुपोषित बच्ची प्रियंका आदिवासी लापता हो गई है. आरोप है कि माता-पिता बच्ची को चुपचाप लेकर चले गए. प्रियंका का वजन मात्र 4.3 किलो था और उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है.

सीनियर जज पर उत्पीड़न का आरोप, फिर भी उन्हें इनाम? शहडोल की महिला जज ने छोड़ी कुर्सी

शहडोल कोर्ट की जूनियर डिवीजन सिविल जज अदिति शर्मा ने हाईकोर्ट को पत्र भेजकर इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक सीनियर जज पर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. अदिति शर्मा का कहना है कि शिकायत के बावजूद आरोपी को ही पुरस्कृत किया गया, जिससे निराश होकर उन्होंने न्यायिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

भोपाल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, हथाई खेड़ा डैम के पास वेयरहाउस ध्वस्त

भोपाल में प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई तेज कर दी है. हथाई खेड़ा डैम के पास अवैध रूप से बनाए गए वेयरहाउस को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह वेयरहाउस बिना अनुमति के बनाया गया था और लंबे समय से इस पर शिकायतें मिल रही थीं. प्रशासनिक टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई. अधिकारियों ने साफ किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

सतना में बड़ा हादसा टला, यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खेत में घुसी, सभी सुरक्षित

अमूल की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश में खुलेंगे महाशीर फिश कैफे, मछुआरों के लिए बजी बिजनेस घंटी

 

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में अमूल मॉडल की तर्ज़ पर महाशीर फिश कैफे शुरू किए जा रहे हैं. भोपाल में पहला कैफे शुरू होगा, जो मछुआरों और किसानों को सहकारिता के माध्यम से जोड़कर रोजगार और आर्थिक समृद्धि देगा. यह पहल मत्स्य महासंघ के सहयोग से निषादराज समाज के कल्याण के लिए है.

पनागर में एमपी एग्रो गोदाम से यूरिया की काली खेप पकड़ी गई, दो कर्मचारियों को नोटिस

Jabalpur News: जबलपुर के पनागर स्थित एमपी एग्रो गोदाम में छुपकर यूरिया बेचने की आशंका पर दो कर्मचारियों को नोटिस थमाया गया है. विपणन संघ के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान ऑटो में 30 बोरी यूरिया पकड़ी, जबकि रजिस्टर में किसी किसान का नाम दर्ज नहीं मिला. दो दिन में जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

जिला बनाने को लेकर भाजपा में मतभेद, प्रीतम लोधी बोले: ‘वीडियो है मेरे पास!’

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर को जिला बनाने की मांग दोहराई और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी. वहीं, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई. विधायक लोधी ने वीडियो सबूत देने की बात कही और पिछोर को जिला बनाना आवश्यक बताया.

भोपाल में ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, मछली गैंग के ठिकानों पर चलेगा बुलडोजर

Bhopal Crime News: भोपाल के कोकता इलाके में ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है. मछली गैंग द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाए गए फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसा और कोठियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. करीब 50 करोड़ की जमीन खाली कराई जा रही है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है.

Khandwa News: फिर बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, 7 बच्चों पर हमला

खंडवा में एक बार फिर डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं. नागचून रोड क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 7 बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्चे को काट लिया गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी कुत्तों ने एक बच्चे को शिकार बनाया. लगातार बारिश के चलते डॉग बाइट के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. परिजनों का कहना है कि अब बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर लगने लगा है. लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Bhopal News: यहां पर बड़ा अतिक्रमण हटाने की तैयारी, पूरे इलाके में पुलिस तैनात

भोपाल शहर में बड़े अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. बाल पटेल नगर चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल जुटा है. देहात एसपी, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. कुछ देर में कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया है, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो. कार्रवाई को लेकर आसपास के लोगों में हलचल का माहौल है.

Sidhi News: ससुराल आए दामाद की तालाब में डूबने से मौत

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के चोहरा दिग्विजय सिंह गांव में ससुराल आए दामाद की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बघवार निवासी राजकुमार कोल के रूप में हुई है, जो मंगलवार को अपने ससुराल आया था. बरसात की वजह से तालाब पानी से लबालब भरा था, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामवासी आक्रोश में आकर तालाब फोड़ने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

छिंदवाड़ा में किसानों का चक्काजान, यूरिया को लेकर भड़के

सिंगोड़ी में यूरिया की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज़ किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की. किसानों का कहना है कि उन्हें जरूरत के मुताबिक पर्याप्त यूरिया नहीं मिल रहा, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं. किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें खेती में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Sagar News: मालगाड़ी की चपेट में आई कई बकरियां, 25 की मौत

जरुआखेड़ा रेलवे ट्रैक के पास एक दर्दनाक हादसे में मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 बकरियों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक चरवाहा अपने झुंड को चराते हुए रेलवे लाइन पार कर रहा था. बताया जा रहा कि अचानक तीसरी लाइन पर तेज रफ्तार से मालगाड़ी आ गई. देखते ही देखते बकरियां उसकी चपेट में आ गईं. गनीमत रही कि चरवाहे ने सूझबूझ दिखाते हुए जान बचा ली, लेकिन गरीब चरवाहे के लिए एक साथ 25 बकरियों की मौत भारी नुकसान साबित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही RPF की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *