MP News Live Update: विधायक की फिसली जुबान, CM की मौजूदगी में लिया PM का गलत नाम

MP News Live 25 July 2025: गुना में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चाचौड़ा विधायक से बड़ी चूक हुई. पार्वती-कालीसिंध सिंचाई परियोजना के आभार कार्यक्रम में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा बोल रही थीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर मौजूद थे. अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए प्रियंका मीणा ने कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी. इससे मंच पर बैठे भाजपा नेताओं के चेहरे पर असहजता झलक गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा-  भाजपा के नेताओं को ही प्रधानमंत्री का सही नाम याद नहीं.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. यह फोन 7238996759 नंबर से उत्तर प्रदेश से आया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिख डीजीपी से शिकायत की. फोन करने वाले शख्स ने कहा- गोविंद सिंह तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा. गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख मामले में जांच की मांग की.

देवास में विवाहिता लापता, मामला लव जिहाद से जुड़ा

देवास में एक विवाहिता महिला नीलम के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. महिला के पति रूपसिंह ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई की रात वह एक जागरण में गया था. जब रात करीब 2 बजे घर लौटा तो उसकी पत्नी और पेटी में रखे ₹65,000 नकद गायब मिले. पति ने शक जताया कि उसकी पत्नी को एक युवक, जो मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने थाना सतवास में ज्ञापन सौंपा और इसे लव जिहाद का मामला बताया. संगठन के जिला अध्यक्ष रामविलास जाट ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो चक्काजाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे. SI एसएस मंडलोई ने बताया, शुरुआत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब पति की नई शिकायत के आधार पर युवक पर अपहरण और नकदी चोरी की धाराओं में भी जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.

ग्वालियर में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी, हेड कांस्टेबल से मारपीट

ग्वालियर में दिनदहाड़े बदमाशों की गुंडागर्दी देखने को मिली. बदमाशों ने हेड कांस्टेबल अरविंद राजावत से मारपीट की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हेड कांस्टेबल PTS तिघरा में पदस्थ हैं. यह घटना बहोड़ापुर थाना के रामदास घाटी की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Chhatarpur News: हथियार के साथ रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, वायरल Video पर कार्रवाई

छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के तालगांव में एक युवक को लाइसेंसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाना भारी पड़ गया. युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवक खुलेआम लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई की शुरुआत की. छतरपुर एसपी ने युवक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है.

 

ट्रेन में सीट के पास टॉयलेट करने पर रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा, RPF ने उतारा

Gwalior News: ग्वालियर में आंध्र प्रदेश (AP) एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक रिटायर्ड फौजी ने महिला यात्री की सीट के पास ही टॉयलेट कर दी. घटना झांसी के पास ट्रेन के एसी कोच B5 में हुई. महिला यात्री ने इस घटना की शिकायत तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम से की. शिकायत मिलते ही ग्वालियर स्टेशन पर RPF की टीम हरकत में आई और रिटायर्ड फौजी को ट्रेन से उतार लिया. RPF ने रेलवे एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से कोच में सफर कर रहे अन्य यात्रियों में भी नाराजगी देखी गई.

Ujjain News: महाकाल दर्शन के दौरान रिटायर्ड SI के गले से सोने की चेन चोरी

उज्जैन में महू से महाकाल दर्शन करने आए पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एएसआई महेश श्रीवास्तव के साथ चोरी की वारदात हो गई. 20 जुलाई की शाम करीब 6 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने उनके गले से करीब चार तोला वजनी सोने की चेन चोरी कर ली. चोरी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें भीड़ में एक महिला और एक पुरुष महेश श्रीवास्तव के आसपास मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस इन दोनों को संदिग्ध मानकर उनकी पहचान और लोकेशन पता करने के लिए अन्य कैमरों के फुटेज भी जांच रही है।

Indore News: इंदौर-खंडवा रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कावड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी

इंदौर प्रशासन ने खंडवा रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर से कावड़ यात्री उज्जैन की ओर पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. पुलिस की ओर से वाहन चालकों को अनाउंसमेंट कर सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके. साथ ही, रात के समय कावड़ यात्रियों के बैग और सामग्री पर रिफ्लेक्टर टेप भी चिपकाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें सड़क पर आसानी से देखा जा सके. प्रशासन का कहना है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और कावड़ यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *