Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
Indore News: स्वच्छता और स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में लगातार मिसाल कायम करने के बाद इंदौर ने पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब इंदौर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘वेटलैंड सिटी’ के रूप में मान्यता मिली है. यह दर्जा दुनिया की प्रतिष्ठित ‘रामसर साइट्स’ के आधार पर दिया जाता है. यह सम्मान समारोह शुक्रवार को जिम्बाब्वे के ‘विक्टोरिया हॉल’ में आयोजित हुआ, जहां डॉ. मोसिंदा मुंबा ने इंदौर नगर निगम को यह अवॉर्ड प्रदान किया.
इंदौर को यह खिताब विशेष रूप से ‘सिरपुर तालाब’ और ‘यशवंत सागर जलाशय’ के संरक्षण व विकास के चलते मिला है. शहर ने न सिर्फ इन जलस्रोतों को संरक्षित किया, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय पर्यटन और जैव विविधता के केंद्र के रूप में भी विकसित किया है. वेटलैंड सिटी की वैश्विक सूची में शामिल होकर इंदौर ने स्वच्छता, स्मार्ट सिटी और अब पर्यावरण संरक्षण तीनों मोर्चों पर अपनी अग्रणी भूमिका को और भी मजबूत कर लिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंदौरवासियों की जागरूकता और प्रशासन की मेहनत का यह नतीजा है. कि आज शहर विश्व मानचित्र पर एक नई पहचान बना सका है.
.