वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर थे. वह दोपहर 2:15 बजे ग्वालियर पहुंचे. सीएम तीन बजे मेला गेट से कृषि विश्वविद्यालय तक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. शाम 4 बजे उन्होंने एकात्म मानवदर्शन हीरक जयंती समारोह में भाग लिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस राज्य में वोट सत्याग्रह करेगी. 12 अगस्त को रीवा में कांग्रेस वोट सत्याग्रह करेगी. पूरे प्रदेश में पखवाड़ा चलेगा. 12 अगस्त को सरकार के खिलाफ पुतले जलाए जाएंगे.
August 11, 2025 23:57 IST
दो महीने के बच्चे को पुल पर छोड़ दंपति ने लगाई छलांग
बड़वानी में एक दंपति ने मासूम को पुल पर छोड़ कसरावद ब्रिज से छलांग लगा दी. उन्होंने दो माह के मासूम को पुल पर छोड़ दिया. समाजसेवियों ने बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती कराया. उसका स्वास्थ्य ठीक है. पुल के कूदने वाले दंपति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं शुरू हो सका. सुबह होते ही नर्मदा नदी में तलाश की जाएगी. समाजसेवियों ने पुल पर जाली लगाने की मांग की है.
August 11, 2025 23:37 IST
बंगाली कॉलोनी के रहवासियों ने किया चक्का जाम
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी के रहवासियों ने चक्का जाम किया. क्षेत्र में बिक रहे नशे के खिलाफ उन्होंने चक्का जाम किया. सैकड़ों की संख्या में रहवासी प्रदर्शन में शामिल हुए. उनका आरोप था कि कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा गांजा बेचा जा रहा था. प्रदर्शन के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
August 11, 2025 23:11 IST
भोपाल में फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला
भोपाल में फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. EOW ने बिल्डर अनवार बेग के खिलाफ केस दर्ज किया. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बेग के प्रोपराइटर होमटेक कंस्ट्रक्शन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. आरोपी पर कई शिकायतकर्ताओं ने फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है. अनवार बेग ने अदनान कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग भोपाल समेत कई स्थानों पर फ्लैट बेचने का अनुबंध किया था. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद भी फ्लैट नहीं दिए.
August 11, 2025 22:38 IST
नर्मदापुरम पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
नर्मदापुरम में पुलिस ने डायल 100 के स्टाफ से मारपीट करने वालों का जुलूस निकाला. सिवनी मालवा के ग्राम कोटलखेड़ी में 7 लोगों ने बेवजह स्टाफ से मारपीट की थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने थाने से एसडीएम कोर्ट तक उनका जुलूस निकाला.
August 11, 2025 19:19 IST
आगर मालवा में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा
आगर मालवा में पुलिस ने आज तिरंगा यात्रा निकाली. देशभक्ति, एकता और स्वच्छता का संदेश लेकर बाइक रैली निकाली गई. एसपी विनोद कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई. ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. पुलिस ने शहरवासियों से तिरंगा फहराने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
August 11, 2025 19:03 IST
जन्म देते ही बच्ची को मरने के लिए छोड़ा, खाली मैदान में मिला शव
इंदौर में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी मां ने अपनी दो दिन की मासूम बच्ची को जन्म देने के बाद मरने के लिए छोड़ दिया. बच्ची का शव चोइथराम मंडी के बाहर एक खाली मैदान में पड़ा मिला. जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया. पुलिस का मानना है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद लावारिस हालत में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
August 11, 2025 18:28 IST
सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर 12 अगस्त को रीवा में वोट सत्याग्रह
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में वोट सत्याग्रह करेगी. 12 अगस्त को रीवा में कांग्रेस वोट सत्याग्रह करेगी. सांसदों की गिरफ्तारी को लेकर कल रीवा में वोट सत्याग्रह होगा. पूरे प्रदेश में पखवाड़ा चलेगा. आज और कल पुतले जलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने हर नागरिक को वोट देने की ताकत दी है. राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने चुनाव आयोग के रवैये को बताया कि किस तरह से आयोग सरकार के लिए काम कर रहा है. वह बीजेपी को चेतावनी देते हैं कि अगर यही रवैया रहा, तो मध्य प्रदेश की सड़कें भर जाएंगी. बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीतती है. समय आने पर मध्य प्रदेश को लेकर भी बड़ा खुलासा करेंगे.
August 11, 2025 18:10 IST
जबलपुर: एयर कनेक्टिविटी घटने पर हाईकोर्ट सख्त, डेटा तलब
जबलपुर से घटती एयर कनेक्टिविटी को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने शपथ पत्र के साथ जबलपुर से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या और वर्तमान में संचालित फ्लाइट्स का पूरा डेटा मांगा है. हाईकोर्ट ने तीन बिंदुओं पर जानकारी सील बंद लिफाफे में पेश करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को भी जवाब दाखिल करने को कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी.
August 11, 2025 17:50 IST
कांग्रेस का ‘वोट सत्याग्रह’ अभियान, कल रीवा से शुरुआत
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि प्रदेशभर में कांग्रेस “वोट सत्याग्रह” अभियान चलाएगी. इसकी शुरुआत 12 अगस्त को रीवा से होगी, जहां 300 सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में वोट सत्याग्रह किया जाएगा. इसके तहत प्रदेशभर में पखवाड़ा चलेगा और आज-कल जगह-जगह पुतले जलाए जाएंगे.
August 11, 2025 17:22 IST
इंदौर: निर्माणाधीन पुल से गिरने वाले युवक की मौत, इन पर लापरवाही के आरोप
इंदौर में कल यानी 10 अगस्त की रात निर्माणाधीन पुल से बाइक सहित गिरे युवक गोलू कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद घायल युवक को डेढ़ घंटे तक मदद नहीं मिल सकी, जबकि स्थानीय रहवासी लगातार पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे. अंततः लोगों ने खुद ही नाले में उतरकर गोलू को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के ठेकेदार ने न तो बैरिकेड लगाए थे और न ही कोई चेतावनी संकेतक, जिसके चलते यह हादसा हुआ. यह पुल तीन महीने में बनने वाला था, लेकिन पांच महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधूरा है.
August 11, 2025 17:19 IST
इंदौर: धर्मांतरण के आरोपी अनवर कादरी के घर पर चलेगा बुलडोजर
इंदौर में धर्मांतरण और फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि अनवर कादरी के घर पर बुलडोजर चलेगा और उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कादरी और उसके सहयोगी हिंदू बेटियों को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण करते हैं, ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा.
August 11, 2025 16:53 IST
हरदा में यूरिया वितरण को लेकर हंगामा, किसान पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
हरदा जिले में लगभग 30,000 बोरी यूरिया की खेप पहुंचने के बाद सुबह से ही टोकन वितरण का काम शुरू हुआ. लेकिन वितरण में अव्यवस्था के कारण कई किसानों को टोकन नहीं मिल पाया. नाराज किसान सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और वहां हंगामा करते हुए परिसर में बैठ गए. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ही बचे हुए किसानों को लाइन लगवाकर टोकन जारी किए.
August 11, 2025 15:57 IST
दिल्ली में मार्च रुका, भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक विपक्ष का मार्च पुलिस ने बीच में ही रोक दिया गया, जिसमें कई सांसदों को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के विरोध में भोपाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. पीसीसी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. आरोप लगाया कि वोटों की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा, सरकार जनादेश को कुचलने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए.
August 11, 2025 15:11 IST
सीहोर में सड़क हादसा: अनियंत्रित बस खाई में पलटी, दो दर्जन यात्री घायल
सीहोर के बुधनी तहसील के बगवाड़ा गांव में बस स्टैंड के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बरेली से होशंगाबाद जा रही मालवीय यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बगवाड़ा जोड़ पर अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस पलट गई. घायलों को पुलिस वाहन, 108 एंबुलेंस और निजी साधनों से बुधनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
August 11, 2025 14:14 IST
बैतूल में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष
बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के भडूस ग्राम में दो परिवारों के बीच हुए हिंसक संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना में दर्जनभर नकाबपोश हमलावरों ने एक घर पर धावा बोलकर महिलाओं और बुजुर्गों को हॉस पाइप और लाठियों से बेरहमी से पीटा. परिवार मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन लगभग आधे घंटे तक हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे. पुलिस के अनुसार, विवाद की वजह पारिवारिक रंजिश है. हमलावर रौंधा गांव के बताए जा रहे हैं.
August 11, 2025 14:05 IST
इंदौर में एक साथ टूटे पांच घरों के ताले
इंदौर में राखी का त्योहार मनाने गए परिवारों के खाली घरों को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी वारदात की. लसुड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी सिंगापुर टाउनशिप में एक साथ पांच घरों के ताले तोड़ दिए. करीब 20 तोला सोना, लाखों रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गए. घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं. लसुड़िया पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
August 11, 2025 14:03 IST
खंडवा के कॉलेज में भ्रष्टाचार को लेकर चक्काजाम
खंडवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शासकीय कॉलेज हरसूद में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने “रघुपति राघव राजाराम” भजन गाकर विरोध जताया. एबीवीपी का आरोप है कि 2015 से 2022 के बीच कॉलेज में बड़ा घोटाला हुआ, जिसकी जांच आवश्यक है. प्रदर्शनकारियों ने पहले कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन मुलाकात न होने पर कलेक्ट्रेट के बाहर खंडवा-हरसूद रोड पर जाम लगा दिया. इससे यातायात बाधित हुआ. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने में जुटी रही.
August 11, 2025 13:59 IST
ग्वालियर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में फायरिंग
ग्वालियर में भुजरिया के मौके पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग की घटना सामने आई. प्रतिबंध के बावजूद कई ग्रामीण हथियार लेकर पहुंचे और प्रतियोगिता के बीच हवा में गोलियां चलाते रहे. इस दौरान बने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस प्रशासन ने वीडियो की तस्दीक शुरू कर दी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
August 11, 2025 13:32 IST
इंदौर में गुटखा थूकने के विवाद में युवक की हत्या
इंदौर में गुटखा थूकने के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. स्कीम नंबर 54 में देर रात ढाबा संचालक लोकेश जाटव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक लोकेश अपने बड़े भाई शुभम और दोस्त बंटी के साथ ढाबा बंद कर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके पैर पर गुटखा थूक दिया. विरोध करने पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने लोकेश के सीने पर कई बार चाकू से वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान शुभम और बंटी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और उसका भाई स्कीम नंबर 78 के पास ढाबा संचालित करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
August 11, 2025 12:33 IST
जबलपुर में करोड़ों की बैंक डकैती, 10 किलो सोना, कैश लूटा
जबलपुर के सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह बैंक खुलते ही पांच नकाबपोशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया. हथियारों से लैस लुटेरों ने स्टाफ को धमकाकर करीब 10 किलो सोना और ₹5 लाख 70 हजार नकद लूट लिया. आरोपी मोटरसाइकिलों पर हेलमेट और फेस कवर पहनकर आए थे और वारदात के बाद फरार हो गए. सूचना मिलते ही खितौला और सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
.