MP News Live Update: CM मोहन यादव की बैक-टू-बैक बैठकें, उधर ग्वालियर में बकरी चराने को लेकर चली गोलियां

Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP News Live Update: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त रहा. सुबह 10 बजे वे विधानसभा पहुंचे, जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में भाग लिया.

शाम को 4 बजे समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया. इसके तुरंत बाद 4:30 बजे प्रदेशभर में आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं बलराम जयंती के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

वहीं दूसरी ओर ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में स्थित पिछोर थाना अंतर्गत वरगंवा गांव से एक चिंताजनक घटना सामने आई है. जमीन पर बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई. बंजारा समाज के दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में सीमा बंजारा नामक महिला के साथ मारपीट की गई.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो इस बार बकरी चराने के मुद्दे पर उग्र हो गया. महिला के साथ मारपीट के बाद माहौल और बिगड़ गया, जिसके चलते फायरिंग हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.

कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहें शिक्षक पर गुंडों लाठी डंडों किया जानलेवा हमला

MP Live News: टीकमगढ़-कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहें शिक्षक पर गुंडों लाठी डंडों किया जानलेवा हमला, शिक्षक के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट, शिक्षक को आई गंभीर चोट,15 से 20 आवारा गुंडे मुंह बंद करके हमला करने घुसे कोचिंग सेंटर में, आवारा बदमाश कोचिंग सेंटर के बहार लड़कियों से करते छेड़छाड़, शिक्षक के रोकने पर गुंडों ने लाठी डंडों से की मारपीट, शहर में बढ़ रही है आपराधिक घटनाएं, पुलिस की लापरवाही आ रही सामने, कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ बढ़ रही है छेड़छाड़ की घटनाएं, महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, शिक्षक पर हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.

शाजापुर में तहसीलदारों का बगावत! नहीं करेंगे सरकारी काम, लौटाए सरकारी वाहन

MP Live News: शाजापुर में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन के विरोध में आज से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वे केवल आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्य करेंगे और शेष सभी सरकारी कार्य बंद कर दिए गए हैं. इसके चलते किसानों के नामांतरण, बंटवारे जैसे कार्यों पर असर पड़ेगा.

 

भिण्ड में बड़ा ऐलान: बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, डीएम का सख्त आदेश

MP Live News: भिण्ड जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि अब जिले में बिना हेलमेट के कोई भी व्यक्ति पेट्रोल नहीं ले सकेगा. यह कड़ा नियम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है. इस आदेश से ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज करेंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों की समीक्षा – देखें पूरा शेड्यूल

MP Live News Update: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों पर सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. 11 बजे सदन में उपस्थित हुए. शाम 4 बजे समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और 4:30 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं बलराम जयंती के भव्य आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. सभी कार्यक्रम योजनाबद्ध रूप से संपन्न होंगे.

ग्वालियर में बकरी के लिए चली गोलियां! महिला से मारपीट के बाद मचा हड़कंप

MP Live News Update: ग्वालियर के डबरा क्षेत्र के वरग़वा गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सीमा बंजारा नाम की महिला के साथ मारपीट की गई और बाद में फायरिंग हुई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. विवाद की जड़ जमीन को लेकर पुराना झगड़ा बताया जा रहा है.

homemadhya-pradesh

MP Live: CM मोहन यादव की बैक-टू-बैक बैठकें, उधर बकरी चराने को लेकर चली गोलियां

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *