MP News Live Update: CM मोहन यादव का उज्जैन में सुपर बिजी शेड्यूल, स्कूलों में अब नहीं कहे जाएंगे बच्चे बैक बेंचर

Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP News Live Update Today: उज्जैन में रविवार, 3 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिनभर कार्यक्रमों से भरा रहेगा. वे सुबह 9 बजे नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल फैक्ट्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 10:30 बजे रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे. 11 बजे वे नानाखेड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन के आयोजन में हिस्सा लेंगे.

इसके पश्चात मुख्यमंत्री 11:30 बजे विक्रमादित्य होटल में प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे वे मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में रक्षाबंधन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. फिर 1:30 बजे ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री का दिन का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों के उद्घाटन से जुड़ा है. शाम 4:30 बजे वे होटल अथर्व में एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है.

वहीं जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के मीरगंज इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ जब सेब से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया. हादसे में चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन स्थानीय लोग मदद की बजाय ट्रक से सेब लूटने में जुट गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की.

इस बीच डोंगरगांव की एक शासकीय स्कूल ने शिक्षा में बदलाव का उदाहरण पेश किया है. यहां अब कोई भी छात्र “बैक बेंचर” नहीं कहलाता. हर छात्र कक्षा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. स्कूल के इस नवाचार की सराहना की जा रही है.

CM मोहन यादव का सुपर बिजी शेड्यूल

homemadhya-pradesh

MP Live: CM मोहन यादव का उज्जैन में सुपर बिजी शेड्यूल, स्कूलों में अब नहीं….

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *