Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
सुबह 9:30 बजे उन्होंने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वायुमार्ग के जरिए भोपाल स्थित स्टेट हैंगर में आगमन किया. इसके बाद वे कार द्वारा अपने निवास पहुंचे.
दोपहर में मुख्यमंत्री उज्जैन रवाना हुए, जहां उन्होंने दशहरा मैदान, ओझलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ जनता से संवाद किया.
मुख्यमंत्री का दिन का समापन उज्जैन में रात्रि विश्राम के साथ हुआ. इस दौरे को जनसंपर्क और आपदा राहत कार्यों की निगरानी की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
शाजापुर में चाकू से ताबड़तोड़ हमला – युवक की चीखें गूंजती रहीं, लोग बनते रहे तमाशबीन
MP Live News. शाजापुर के रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. CCTV में घटना कैद हुई, जिसमें युवक जान बचाने के लिए भागता नजर आया लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. घायल युवक गोविंद पाटीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ यात्रा को बनाया मातम! हादसे में कई घायल, ड्राइवर फरार
सिवनी में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. बंडोल थाना अंतर्गत चोर गरठिया गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर और पैदल जा रहे कांवड़ियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी कांवड़िये बनारस से गंगाजल लेकर अपने गृहनगर अकोला पातुर (महाराष्ट्र) लौट रहे थे. चोर गरठिया गांव के पास जैसे ही कावड़िये और उनका ट्रैक्टर हाईवे पर पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर और कावड़ियों को बुरी तरह टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया और कई कांवड़िये सड़क पर गिर पड़े. इस हादसे में मौके पर ही दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि 9 कांवड़िये घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही बंडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गया. इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था. जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ.
.