Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP Live News Today 24 July: भोपाल नगर निगम की बैठक आज सुबह 11 बजे आईएसबीटी परिषद हॉल में होगी. बैठक में विपक्ष खराब सड़कों, टॉयलेट चार्ज बढ़ाने और बैठक की अनियमितता को लेकर हंगामा कर सकता है. साथ ही चौराहों और इलाकों के नाम बदलने पर भी चर्चा होगी.
पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया बने मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष, बड़ा बदलाव संभव!
मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया को पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही मौसम बिसेन को आयोग का सदस्य बनाया गया है. यह नियुक्तियां प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के विकास और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं. दोनों पदाधिकारी आयोग की गतिविधियों को नई ऊर्जा देंगे.
भोपाल में आज वन विकास निगम की स्वर्ण जयंती, सीएम मोहन यादव करेंगे ‘विजन 2047’ का विमोचन
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे भारतीय वन प्रबंधन संस्थान में होगा, जहां ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ का विमोचन और उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा.
Mohan Yadav News: भोपाल में आज मुख्यमंत्री के 3 बड़े कार्यक्रम – विधानसभा से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया तक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 11 बजे वे वन विकास निगम की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.
.