MP News Live Update: 1.26 करोड़ बहनों के चेहरे पर आएगी मुस्कान, रक्षाबंधन से पहले खाते में पहुंचेगी सौगात

Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP News Live 7 August 2025: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से खास तोहफा मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा बहनों के खातों में कुल 1859 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हर लाभार्थी बहन को नियमित 1250 रुपए की किश्त के साथ 250 रुपए अतिरिक्त “रक्षाबंधन शगुन” के रूप में दिए जाएंगे, जिससे उन्हें कुल 1500 रुपये प्राप्त होंगे.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम नरसिंहगढ़ में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री खुद भाग लेंगे. इस अवसर पर रोड शो भी निकाला जाएगा. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर के लिए कुल 43.90 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा: 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे ₹1500

MP Ladli Bahena Yojna: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से खास तोहफा मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा बहनों के खातों में कुल 1859 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

homemadhya-pradesh

MP News Live Update: 1.26 करोड़ बहनों के चेहरे पर आएगी मुस्कान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *