वहीं, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर क्वार्टर्स, सईदिया स्कूल, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा रोड, इतवारा ट्रांसपोर्ट एरिया, लालवानी प्रेस रोड और मस्जिद शकूर खान क्षेत्र में सप्लाई ठप रहेगी. सबसे लंबा शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जिसमें बैरागढ़ चीचली, यूनी होम्स, ककारिया इनायतपुर, किड्जी स्कूल, इमलिया, सेमरी, मरी, देहरी कलां, सुरैया नगर और अमरावद शामिल हैं.
विभाग का कहना है कि लाइन मेंटेनेंस और आवश्यक सुधार कार्य के चलते शटडाउन लिया जा रहा है. उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
Bhopal News: भोपाल में ड्राई फ्रूट शॉप जली, व्यापारी को भारी नुकसान
भोपाल के हनुमानगंज गल्ला बाजार में मंगलवार रात एक ड्राय फ्रूट्स और किराना दुकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से व्यापारी अमित बत्रा की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था, जिससे व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Tanvi The Great: अनुपम खेर ने CM मोहन यादव को कहा धन्यवाद, जानें क्यों
Anupam Kher News: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद किया है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि भोपाल में पहले सीएम निवास पर मुलाकात हुई, फिर उनका सौभाग्य रहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी फिल्म Tanvi The Great थिएटर में आकर देखी. अनुपम खेर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ फिल्म की सराहना की बल्कि इसके जज़्बे को देखते हुए इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री की सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष संवेदना को दर्शाता है. खेर ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री, मंत्री मंडल और अन्य कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया.
आदरणीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी! आज भोपाल में पहले आपसे आपके निवास स्थान पर भेंट हुई ! उसके उपरांत ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फ़िल्म #TanviTheGreat थिएटर में देखने आए! आपने ना केवल हमारी फ़िल्म को सराहा बल्कि हमारी फ़िल्म के जज़्बे को देखकर इसे TAX FREE भी घोषित कर… pic.twitter.com/FvEfVaExe4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 22, 2025
.