MP News Live Update: ग्वालियर में ट्रेन रोकी, 45 मिनट तक ट्रेक पर बैठे रहे लोग

ग्वालियर में ट्रेन रोकी, 45 मिनट तक ट्रेक पर बैठे रहे लोग

ग्वालियर में दोरार गांव में जल भराव से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा. इसके चलते उन्होंने दोरार के पास बीना पैसेंजर वाली ट्रेन रोक दी, जो ग्वालियर से बीना जा रही थी. यह घटना ग्वालियर से शिवपुरी के बीच दोरार की है.लगभग 45 मिनट तक ट्रेक पर ट्रेन रोक कर लोग बैठे रहे. दरअसल, आधा दर्जन गांव के लोग रेलवे अंडर ब्रिज के जल भराव से परेशान हैं. इसके बाद ट्रेन स्टाफ ने झांसी रेलवे कंट्रोल को सूचना दी.ख़बर मिलने पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. करीब एक घंटे के बाद ट्रेन रवाना हुई.

रतलाम में घुन लगी दाल लेकर जनसुनवाई में पहुंची छात्राएं, अफसर हैरान

रतलाम के आदिवासी छात्रावास की स्टूडेंट्स ने शिकायत की. जनसुनवाई में छात्राएं घुन लगी दाल लेकर पहुंची. उनका कहना है कि छात्रावास में घटिया भोजन मिलता है. दरवाजे, खिड़की, बिजली सहित तमाम समस्याओं पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है. इसे देखर अफसर भी हैरान हो गए. समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही और आश्वासन देकर रवाना किया.

BJP में बैठकों का दौर जारी, हर मोर्चे के लिए अलग प्लान तैयार हो रहा

भोपाल. बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. अलग-अलग मोर्चे प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की जा रही है. आज बीजेपी में एसटी मोर्चा की बैठक की आयोजित गई. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित एसटी मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल अलग-अलग मोर्चे और प्रकोष्ठों के साथ बैठक करके जानकारी जुटा रहे हैं. हर मोर्चे के लिए अलग प्लान तैयार किया जा रहा है,

नर्मदापुरम में युवाओं ने मनाया तिरंगा उत्सव

नर्मदापुरम में युवाओं ने तिरंगा उत्सव मनाया. इस दौरान विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर 150 फ़ीट लंबा तिरंगा लहराया गया. तिरंगा अंगीकरण दिवस पर भारत माता के जयकारों से समूचा घाट गूंज उठा.

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर विवेक तन्खा का सवाल, बोले- कुछ तो गड़बड़ है!

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है. तन्खा का कहना है कि ये फैसला हैरान करने वाला है. कुछ तो ऐसा हुआ है जो उन्होंने अचानक इस्तीफे का फैसला लिया. कुछ तो ऐसा हुआ है जो उन्हें परेशान कर रहा था क्योंकि धनखड़ साहब दोपहर तक पूरी तरह ठीक थे, फिर रात को ऐसा क्या हो गया जो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. तन्खा ने सवाल उठाया कि ये इस्तीफा स्वास्थ्य खराब होने के चलते नहीं बल्कि कुछ और कारण से दिया गया है.

ASI ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, खौफनाक कदम से पहले बनाया वीडियो

दतिया में गोंदन थाना में पदस्थ ASI प्रमोद पावन ने अपने आवास में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. इससे पहले उन्होंने वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द भदौरिया और थरेट थाना प्रभारी ए हसन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी जरूरी कार्य से जाने के लिए भी छुट्टी नहीं दे रहे हैं. SP से मिलने जाने की भी परमिशन नहीं दी. थाना प्रभारी के गुर्गे रेत माफिया का काम करने वाले बबलू यादव ने जान से मारने की धमकी दी है. कोई भी घटना होने पर गोंदन थाना प्रभारी, एक पुलिस कर्मी रुप नारायण यादव और रेत माफिया बबलू यादव को जिम्मेदार बताया.

 

मांडू कांग्रेस के लिए लकी है… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

मांडू. कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने न्यूज़ 18 को बताया कि पार्टी का ST/SC, ओबीसी, अल्पसंख्यक के बाद सामान्य वर्ग पर फोकस होगा. 2028 चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. 5 फीसदी गरीब सामान्य वर्ग की लड़ाई भी कांग्रेस लड़ेगी. एमपी के 95 फीसदी आबादी ST/SC, ओबीसी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग पर फोकस रहेगा. राहुल गांधी ने विधायकों को सम्बोधित किया, उनमें जोश भरा. आज भी कई महत्वपूर्ण सेशन हैं. 2028 की रणनीति तय होगी. मांडू कांग्रेस के लिए लकी है. 1991 में यहां चिंतन शिविर हुआ और 10 साल के लिए कांग्रेस सरकार बनी.

सीधी: डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, मंदिर में प्रसाद लेने गए थे

सीधी. जिले के मझौली थाना क्षेत्र के मेडरा गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों गांव में स्थित आलोप माता मंदिर में प्रसाद लेने गए थे. नवनिर्मित तालाब में पानी देख नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों मासूमों की मौत हो गई. दोनों की पहचान आयुष पाल उम्र 6 वर्ष, अजय पाल उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकाल आगे की कार्यवाही की. घटना के बाद परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल है.

मोहन सरकार की पहल, पुजारियों की होगी नियुक्ति

MP की मोहन सरकार ने पहल की है. खंडवा के ओंकारेश्वर सहित प्रदेशभर में शासन के अधीन, ट्रस्ट और ऐसे मंदिर, मठ और धर्मशाला, जिसमें कलेक्टर प्रशासक हैं, वहां पुजारियों की नियुक्ति होगी. सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर सरकार की ये पहल है. प्रदेश में पहले चरण में 5 हजार से ज्यादा पुजारियों की नियुक्ति होना संभावित है. इनके लिए उज्जैन के गुरुकुल से दीक्षित होना पात्रता होगी.

Sagar News: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए वोटिंग आज

सागर. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए आज वोटिंग हो रही है. चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है. 9 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पेपरलेस प्रक्रिया के तहत मतदान हो रहे, पूरी प्रक्रिया में रजिस्टर का भी प्रयोग नहीं हो रहा. डिजीटल प्रक्रिया अपना कर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं.  दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. जिले के जनपद पंचायत जैसीनगर, खुरई, राहतगढ़ में मतदान हो रहा है.

चलती बस से थूका, निगम मेंबर ने पकड़ा रंगेहाथ, ड्राइवर-कंडक्टर को पड़ा जुर्माना

Indore News: देश का सबसे साफ शहर यूं ही नंबर वन नहीं बना, लेकिन कुछ लोगों को अब भी ये समझ नहीं आ रहा. मामला इंदौर की एक बस का है, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर चलते-चलते गुटखा खाकर सड़क पर थूकने लगे.लेकिन वो नहीं जानते थे कि बस के पीछे निगम के MIC मेंबर मनीष शर्मा अपनी गाड़ी में ही पीछे चल रहे हैं. कंडक्टर को सड़क पर थूकते देख मनीष शर्मा भड़क गए. उन्होंने तुरंत वीडियो बनवाया और निगम कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. नवलखा बस स्टॉप पर बस को रोका गया. मौके पर पहुंचे निगमकर्मियों ने ड्राइवर और कंडक्टर का 100 रुपए का चालान काटा.

भोपाल में 30 से ज्यादा इलाकों की गुल रहेगी बिजली, आज इतनी देर तक कटौती

Bhopal Powercut Today: भोपाल में आज मेंटनेंस कार्य के चलते राजधानी के लगभग 30 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी. बिजली कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, अलग-अलग समय पर 2 से 4 घंटे तक की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी.

वहीं, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रीन मिडोज कॉलोनी, 11 मिल गार्डन सिटी कॉलोनी, कृष्णा धाम फेस-2, आरआरजी कॉलोनी, छान, लिली विला और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. इसके अलावा, सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिसरोद फेस-1, सेक्टर डी-ई और सलैया गांव के लोग बिजली कटौती का सामना करेंगे. बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की कि मेंटनेंस कार्य में सहयोग करें, ताकि भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

Jabalpur News: फ्लाईओवर गिरने की अफवाह फैलाई, सिरफिरा युवक गिरफ्तार

जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे युवक ने फ्लाईओवर गिरने और उसमें दो लोगों की मौत का झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अफवाह फैला दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने वीडियो बनाकर तेजी से वायरल किया, जिससे सोमवार को गौरीघाट से कैलाशधाम तक निकाली गई 35 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा में अफरा-तफरी मचने की आशंका थी. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे वीडियो डिलीट भी करवाया. पुलिस ने आमजन से भी अपील की कि बिना पुष्टि के किसी भी तरह की अफवाह को न फैलाएं और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें.

Mandla News: बाढ़ में बहकर आया बाघ का शव, कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम पहुंची

मंडला में बीते दिन बाढ़ के पानी में बहते हुए देखे गए मृत बाघ के मामले में आज बड़ा अपडेट सामने आया है. कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन के खापा रेंज के मालखेड़ी बीट में आज सुबह बाघ का शव बरामद किया. बाढ़ का पानी कम होने के बाद एक टापू पर बाघ का शव मिला. जैसे ही बाघ के बहने की खबर मिली, रात भर कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम और एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. सुबह बाघ का शव मिल गया.
फिलहाल कान्हा टाइगर रिजर्व की मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है. शव का निरीक्षण कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह बाघ रिजर्व का ही है या कहीं और से बहकर आया है. साथ ही बाघ की मौत के असली कारण और परिस्थितियों का भी पता लगाया जा रहा है. बाढ़ के चलते रिजर्व के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ा है.

Mandla News

Bhopal News: न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से अभद्रता, एक ट्रक सामान जब्त

भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में सोमवार को नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. निगम की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंची, वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक दुकानदार ने निगम कर्मचारी के साथ अभद्रता कर दी, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक सामान जब्त किया.
अधिकारियों के मुताबिक, दुकानदारों से बार-बार सड़क पर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी. विवाद उस वक्त बढ़ा जब कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार ने अपनी प्रॉपर्टी के कागज दिखाने की मांग की और कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस ने तकरार का रूप ले लिया और निगम कर्मी के साथ अभद्रता तक पहुंच गई. अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी नियम तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Rajgarh News: लेह में शहीद सेना के जवान हरिओम नागर का पार्थिव शरीर नरसिंहगढ़ पहुंचा, मातम

लेह में बर्फ के पहाड़ में दबने से शहीद हुए जिले के ग्राम टूटियाहेड़ी के वीर सपूत हरिओम नागर का पार्थिव शरीर मंगलवार को नरसिंहगढ़ पहुंचा. बाईपास पर सामाजिक बंधुओं और बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम टूटियाहेड़ी ले जाया गया. काफिले के साथ राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी मौजूद रहे और उन्होंने पूरे रास्ते अंतिम यात्रा में शामिल होकर शहीद को सम्मान दिया.
इससे पहले भोपाल के मिलिट्री हॉस्पिटल में भी सांसद रोडमल नागर ने हरिओम नागर को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और स्थानीय लोग जुटे. गांव में जैसे ही यह सूचना पहुंची मातम छा गया. ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने की तैयारी की. पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का मिलाजुला माहौल देखने को मिला. गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं, जहां सैन्य सम्मान के साथ हरिओम नागर को अंतिम विदाई दी जाएगी.

Jabalpur News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर इंजीनियरिंग छात्र से 3 लाख की ठगी, महिला समेत दो गिरफ्तार

जबलबपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक इंजीनियरिंग छात्र से 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छात्र को भरोसे में लेने के लिए फर्जी मेडिकल टेस्ट कराए, नकली वर्दी पहनाई और होटल में फर्जी गेस्ट हाउस तक बना रखा था, जिससे पूरा माहौल असली लगे.
संजीवनी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले छात्र से कहा कि रेलवे में अच्छी नौकरी दिला देंगे, इसके लिए कुल 5 लाख रुपये की मांग की गई थी. शुरुआत में विश्वास दिलाने के लिए आरोपी छात्र को फर्जी मेडिकल टेस्ट के लिए ले गए और नकली रेलवे ID कार्ड व मेडिकल रिपोर्ट भी तैयार करवाई.
इतना ही नहीं, पीड़ित को ट्रेनिंग और परीक्षा के नाम पर गेस्ट हाउस बुलाया गया, जहां उसे वर्दी पहनाकर यह यकीन दिलाया गया कि उसकी नौकरी पक्की है. लेकिन, धीरे-धीरे छात्र को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. संजीवनी नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.

Gwalior News: महिला सिक्योरिटी गार्ड पर फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव, सीनियर गार्ड पर FIR

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला हॉस्पिटल में तैनात एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने अपने सीनियर मेल गार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला गार्ड का आरोप है कि सीनियर गार्ड नरेंद्र सिंह गुर्जर उस पर फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डाल रहा था. पीड़िता की शिकायत पर गोला का मंदिर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र सिंह गुर्जर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामला दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. महिला गार्ड ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. लगातार नाजायज संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से अस्पताल परिसर में भी हड़कंप मच गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Shajapur News: एक महिला के घर में मिला मुस्लिम युवक, बड़ा हंगामा, पुलिस तैनात

शाजापुर के काशी नगर में देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब स्थानीय रहवासियों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक महिला के घर मुस्लिम युवक के आने-जाने पर आपत्ति जताई. मामले की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. पुलिस ने युवक को महिला के घर से सुरक्षित बाहर निकालकर थाने पहुंचाया. वार्ड 28 के निवासियों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. फिलहाल, लालघाटी थाना पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग की अपील की है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *