MP News Live Today 18 August 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नई दिल्ली में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. लगभग 01:50 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे, जहां से सीधे उज्जैन जाएंगे. उज्जैन में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके पश्चात दोपहर 03:30 बजे बाबा महाकाल की भव्य “राजसी सवारी” में शामिल होकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और जनसंपर्क के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
August 18, 2025 08:38 IST
ताला थाना के ग्राम बिगौड़ी में बवाल, हत्या के आरोपी के घर में लगाई आग, गांव में तनाव*
सकल हिन्दू समाज ने बिगौड़ी ग्राम महापंचायत का था किया था आयोजन, शिवनारायण तिवारी की गला रेतकर हत्या के सह आरोपियों पर कार्यवाही न होने से थे नाराज, रैली निकालने के दौरान अज्ञात लोगों ने हत्या के आरोपी आरोपी साहिल उर्फ महरूफ खान के घर में लगाई गई आग, स्थानीय लोग और रैली में शामिल लोगों ने आग को बुझाया, आगजनी के बाद गांव में तनाव, बिगौड़ी गांव में कई थाने का बल और प्रशासन के लोग पहुंचे. स्थित नियंत्रण में.
August 18, 2025 08:32 IST
बैतूल संसदीय क्षेत्र के पहले गैर कांग्रेसी सांसद और मीसाबंदी सुभाष चन्द्र आहूजा का निधन
August 18, 2025 08:10 IST
MPCA की कमान सिंधिया परिवार के हाथ! आर्यमन सिंधिया बनेंगे निर्विरोध अध्यक्ष?
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) चुनाव में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की एंट्री तय मानी जा रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया MPCA अध्यक्ष पद के लिए अकेले दावेदार हैं. किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा है, ऐसे में वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. इसकी औपचारिक घोषणा 2 सितंबर को होने वाली MPCA की वार्षिक आमसभा (AGM) में की जाएगी. वर्तमान में वे Gwalior Division Cricket Association (GDCA) के उपाध्यक्ष और Madhya Pradesh League (MPL) के चेयरमैन भी हैं.
August 18, 2025 08:10 IST
स्कूली बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने का अभियान आज से
भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, यूआईडीएआई के सहयोग से, सोमवार से 40 जिलों के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आधार कार्ड बनाने और उन्हें अपडेट करने का अभियान शुरू करेगा. इस पहल का उद्देश्य, विशेष रूप से स्कूली छात्राओं के लिए, अद्यतन बायोमेट्रिक्स के माध्यम से प्रवेश, छात्रवृत्ति और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसे लाभों तक पहुँच सुनिश्चित करना है.
August 18, 2025 08:03 IST
ग्वालियर में टूरिज्म का बड़ा मंथन! रीजनल कांक्लेव में CM मोहन यादव के सामने होंगे करोड़ों के MoU
ग्वालियर में 29-30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म कांक्लेव का आयोजन किया जाएगा, जो कृषि विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज उद्योगपति भाग लेंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 30 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति होगी. इस दौरान टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण MoU भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे. इस कांक्लेव के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को प्रोत्साहन और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाया जाएगा.
August 18, 2025 08:01 IST
जर्मनी की 5 बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश को तैयार! इंदौर-भोपाल-उज्जैन का करेंगी दौरा
जर्मनी की पांच प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि 18 से 22 अगस्त तक मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन और भोपाल का दौरा करेंगे. ये कंपनियां निवेश की संभावनाओं, स्थानीय उद्योगों के साथ रणनीतिक साझेदारी और तकनीकी सहयोग की दिशा में काम करेंगी. एमपी ग्लोबल स्टार्टअप ब्रिज प्रोग्राम को इस विज़िट में विशेष रूप से केंद्रित किया गया है.
August 18, 2025 08:01 IST
विजय शाह केस में आज आखिरी रिपोर्ट! सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की तीसरी रिपोर्ट होगी पे
विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी तीसरी और अंतिम स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी. यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) की ओर से दाखिल की जा रही है. इससे पहले दो अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की नियमित निगरानी कर रहा है, और आज की सुनवाई को बेहद अहम माना जा रहा है.
August 18, 2025 07:31 IST
ग्वालियर में सनसनी! कुंदन बघेल की 50 बकरियां लूटी, दंपत्ति को बंधक बना ले गए बदमाश
Crime News: ग्वालियर के डबरा क्षेत्र में सिमरिया ताल के पास अज्ञात बदमाशों ने कुंदन बघेल और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर 50 बकरियां लूट लीं. बदमाश लोडिंग वाहन में बकरियां भरकर फरार हो गए. डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
.