Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज चुनावी गतिविधियों के तहत बिहार के दौरे पर हैं. उनका पूरा कार्यक्रम व्यस्त रहेगा, जिसमें वे दो प्रमुख स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह का प्रस्थान और पहली जनसभा 10:20 – 10:35 सुबह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से विमान द्वारा दरभंगा (बिहार) के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:25 – 12:45 दोपहर: वे दरभंगा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा विस्फी (मधुबनी) के लिए रवाना होंगे. 12:45 दोपहर: विस्फी पहुँचकर वे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर की दूसरी जनसभा और वापसी (वज़ीरगंज). 01:45 – 02:45 दोपहर: मुख्यमंत्री विस्फी से वजीरगंज (गया) के लिए रवाना होंगे और वहाँ पहुँचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे तथा एक और जनसभा को संबोधित करेंगे. 04:00 – 04:20 शाम: वजीरगंज से वे गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 04:30 – 05:55 शाम: गया से विमान द्वारा वे भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे. 06:10 शाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
November 6, 2025 08:04 IST
शाजापुर में कफ सीरप से बिगड़ी 4 साल के बच्चे की तबियत
कफ़ सीरप देने के बाद चार साल के बच्चे की तबीयत खराब हो गई, परिजनों का आरोप है कि कफ़ सीरप देने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी. बच्चे को इलाज़ के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मझानिया गांव के निवासी ने बच्चे को खांसी होने पर ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर से इलाज करवाया था. जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत फिलहाल सामान्य है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सायरप से बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों को कफ सायरप देने के लिए गाइडलाइन जारी कर रखी है. बच्चे को दिया गया कफ सायरप प्रतिबंधित श्रेणी में है या नहीं, फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है.
November 6, 2025 07:46 IST
महज 2 बोरी यूरिया के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े किसान
सुबह 4:00 बजे से सैकड़ों किसान खाद्य वितरण केंद्र पर पहुंचे हैं. किसान लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं, महज 2 बोरी यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं. वितरण केंद्र 10:00 बजे खुलेगा। 10:30 बजे से टोकन बांटे जाएंगे.
November 6, 2025 07:44 IST
आमला में पदस्थ जिला न्यायधीश की हार्ट अटैक से मौत
आमला में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तपीश कुमार दुबे की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. ट्रैकिंग के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद साथी तुरंत उन्हें आमला ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तपीश कुमार दुबे आमला के न्यायालय में एडीजे के पद पर कार्यरत थे.

.