MP News Live 05 November: कलेक्टर का ‘ऑपरेशन’! ड्यूटी पर नदारद BLO को तत्काल किया बर्खास्त; ‘SIR’ को लेकर बड़ा एक्शन

Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

राजधानी में ज़िले के कलेक्टर ने चुनावी काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सख़्त रुख अपनाया है. देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, कलेक्टर ने एक बीएलओ (BLO – बूथ लेवल ऑफिसर) को ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. यह कार्रवाई रात के 12 बजे की गई, जो प्रशासन की ओर से काम में किसी भी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संदेश देती है.

SIR सर्वे में ग़ैर-हाज़िर, गंवाई नौकरी

यह कार्रवाई SIR सर्वे की ड्यूटी को लेकर की गई. बर्खास्त किए गए कर्मचारी की पहचान प्रशांत दुबे के रूप में हुई है, जो BU (बरकतउल्ला विश्वविद्यालय) में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत थे. प्रशांत दुबे की ड्यूटी गोविंदपुरा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 250 में लगाई गई थी, जहाँ उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था. लेकिन, वे अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए. चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही को देखते हुए, कलेक्टर ने ज़रा भी देर न करते हुए उनके ख़िलाफ़ बर्खास्तगी की सख़्त कार्रवाई कर दी. प्रशासन के इस सख्त कदम से उन सभी कर्मचारियों को चेतावनी मिली है जिनकी ड्यूटी महत्वपूर्ण सरकारी या चुनावी कार्यों में लगाई गई है.

November 5, 2025 07:35 IST

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की 95वीं जयंती आज

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की 95वीं जयंती पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पुष्पांजलि देंगे. व्यापम चौराहे स्थित अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर कांग्रेस नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अर्जुन सिंह के सुपुत्र और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मौजूद रहेंगे.

November 5, 2025 07:33 IST

सीएम डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

November 5, 2025 07:32 IST

बाबा महाकाल का राजा के रूप में किया गया श्रृंगार

उज्जैन में आज बाबा महाकाल के मंदिर के पट खोले गए. इसके बाद ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर का अभिषेक किया गया. फिर भस्म आरती हुई जिसमें बाबा महाकाल का राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए.

homemadhya-pradesh

MP LIVE:ड्यूटी पर नदारद BLO को तत्काल किया बर्खास्त; ‘SIR’ को लेकर बड़ा एक्शन

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *