MP News: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

सतना के कोरिगवां गांव में 6 जून को शेषमणि विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि पत्नी और उसके प्रेमी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने डिजिटल और साइंटिफिक साक्ष्यों के आधार पर 1 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

By Akash Pandey

Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 06:04:39 AM (IST)

Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 06:04:39 AM (IST)

पत्नी और प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या।

HighLights

  1. पत्नी और प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या।
  2. डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 1 अगस्त को दोनों को किया गिरफ्तार।
  3. न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजा।

नईदुनिया प्रतिनिधि सतना। ग्राम कोरिगवां निवासी शेषमणि विश्वकर्मा की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी क्रांति विश्वकर्मा और उसके प्रेमी विजयकांत विश्वकर्मा द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना के कारण शेषमणि ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कब हुई थी घटना की शुरुआत

घटना की शुरुआत 6 जून 2025 को हुई थी, जब शेषमणि ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। प्रारंभिक रूप से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। जांच में पता चला कि शेषमणि को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस प्रताड़ना के कारण मृतक अवसाद में चला गया और आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली।

डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी

पुलिस ने साइंटिफिक और डिजिटल साक्ष्यों को एकत्र कर आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए। इन साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर 1 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *