MP Live News Update: CM का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सदन में आदिवासी मुद्दे पर बहस, ग्वालियर में नारकोटिक्स की छापामारी

Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP Live News Today. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुना और शिवपुरी जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. सुबह 10:30 बजे विधानसभा पहुंचने के बाद दोपहर 1:35 बजे समत्व भवन में एक त्रिपक्षीय MoU पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 2 बजे वे भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे. गुना में प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद 3:35 बजे ग्राम पड़ोरा (जिला शिवपुरी) और शाम 4 बजे ग्राम पचावली पहुंचेंगे. वहां भी वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. दौरा शाम 7:15 बजे भोपाल वापसी के साथ समाप्त होगा.

वहीं, विधानसभा में आज आदिवासियों के वन अधिकार से जुड़े मुद्दों को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है. आदिवासी दावेदारों के प्रकरण खारिज कर बेदखली से उत्पन्न स्थिति को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा उठाएंगे. इसके अलावा बिजली से जुड़े मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे. विधायक रमेश प्रसाद खटीक बिजली चोरी प्रकरण में ब्याज राशि न हटाने के विषय पर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. सदन में आज 6 संशोधित विधेयक भी पेश किए जाएंगे.

इधर, ग्वालियर के कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली नारकोटिक्स विभाग ने देर रात फार्मा एजेंसी पर छापा मारा. कार्रवाई में Tosex नाम की कफ सिरप की 42 पेटियाँ (लगभग 4600 बोतलें) जब्त की गईं. यह सिरप, जिसे बहुराष्ट्रीय कंपनी ABBOT बनाती है, का उपयोग नशे के लिए भी किया जाता है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

ग्वालियर स्टेशन पर कांवड़ियों का कोहराम! ट्रेन के पार्सल डिब्बे का ताला तोड़ा, वायरल हुआ वीडियो

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब दिल्ली से भोपाल जा रही ट्रेन में उनकी साइकिलें पार्सल डिब्बे में रखी थीं. नाराज कांवड़ियों ने पार्सल डिब्बे का ताला तोड़ दिया और अन्य सामान को प्लेटफार्म पर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आज सदन में आदिवासी अधिकार बनाम सरकार! 6 अहम विधेयक भी होंगे पेश

MP Live: आज मध्यप्रदेश विधानसभा में आदिवासियों के वन अधिकार को लेकर बड़ा मुद्दा उठेगा. दावेदारों के दावों को खारिज कर बेदखली की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह और डॉ. हीरालाल अलावा ध्यानाकर्षण लाएंगे. साथ ही, बिजली चोरी प्रकरणों में ब्याज न हटाने का मामला भी गूंजेगा. सदन में 6 संशोधित विधेयक पेश होंगे.

ग्वालियर में नारकोटिक्स का बड़ा धमाका! 4600 बोतल नशीली कफ सिरप जब्त – एक गिरफ्तार

ग्वालियर के कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने देर रात फार्मा एजेंसी पर छापा मारा. कार्रवाई में Tosex कफ सिरप की 42 पेटियों में करीब 4600 बोतलें जब्त की गईं. यह दवा आमतौर पर नशे के रूप में इस्तेमाल होती है और इसे ABBOT कंपनी बनाती है. मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.

homemadhya-pradesh

MP Live: CM का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सदन में आदिवासी मुद्दे पर बहस

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *