MP News Live 22 August: भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12:40 बजे भोपाल से रवाना होंगे और 1:55 बजे नई दिल्ली पहुँचेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में राज्य से जुड़े अहम मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा होगी.
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्थापना दिवस का उत्सव केवल कार्यक्रम भर नहीं होगा, बल्कि इसे प्रदेशवासियों के लिए यादगार बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोपाल में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और योगदान पर आधारित एक भव्य महानाट्य का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा, राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाया जाएगा.
August 22, 2025 10:31 IST
नर्मदा नदी में मिले दो शव, दोनों के हाथ चुन्नी से बंधे!
नर्मदा नदी में युवक और युवती के शव मिले हैं, जिनके हाथ एक-दूसरे से बंधे हुए थे. दोनों के बाएं हाथ चुन्नी से बंधे हुए थे. मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. शव 5 से 7 दिन पुराने हैं. लाशें नर्मदा नदी के किनारे गोपालपुर गांव के पास मिली हैं. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. भेड़ाघाट थाना पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है.
August 22, 2025 10:21 IST
शराब ठेकेदार के गुंडों ने ढाबा संचालक को बीच ढाबे में पीटा
मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद में चहल पहल ढाबा पर बड़ा बवाल. शराब ठेकेदार के लोगों ने संचालक से शराब चेक करने की मांग की, इनकार करने पर की जमकर मारपीट और मोबाइल भी फेंका. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
August 22, 2025 09:20 IST
अमरोदा के पास पलटी स्कूल वैन, कई बच्चे घायल
शिवपुरी: बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराड़-पोहरी मार्ग पर ग्राम अमरोदा के पास एक स्कूल वैन पलट गई, जिसमें कई बच्चों के घायल होने की खबर है. ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को पहले बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद जिला अस्पताल भेजा गया.
August 22, 2025 08:16 IST
शराब पीकर ऑटो चलाने पर लगा 12,000 का जुर्माना
सिरौल थाना पुलिस ने गोल्डन लोटस इलाके में शराब पीकर ऑटो चलाने वाले चालक संदीप चिगोटिया को पकड़ा. शराब के नशे में पाए जाने पर पुलिस ने संदीप का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चालक संदीप पर 12,000 रुपए का जुर्माना लगाया. जुर्माना लगाने के साथ ही कोर्ट ने संदीप को हिदायत देकर ऑटो सुपुर्द किया.
August 22, 2025 07:54 IST
उफनती नदी में ट्रॉली के साथ बहा ट्रैक्टर
उफनती लेहड़दा नदी में ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर बह गया. ट्रैक्टर चालक को बड़ी मुश्किल से बचाया गया. वह उफनती नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. तीन किलोमीटर दूर घटनास्थल से ट्रैक्टर मिला. यह घटना भीमपुर ब्लॉक के बोड़लाखेड़ा गाँव में हुई.
August 22, 2025 07:44 IST
भोपाल के स्कूलों में 29 अगस्त को होगा शाला प्रबंधन
प्रदेश के स्कूलों में 29 अगस्त को शाला प्रबंधन समितियों का गठन किया जाएगा. 83 हजार स्कूलों में माता-पिता और शिक्षक मिलकर शिक्षा और विकास की नई रूपरेखा तय करेंगे. सभी जिलों के कलेक्टरों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा का अधिकार के तहत बनी ये समितियां स्कूलों के बेहतर प्रबंधन के लिए काम करेंगी. सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में एक ही दिन समितियों का गठन होगा. समिति के सदस्य बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, मिड-डे मील और मूलभूत सुविधाओं की निगरानी करेंगे.
August 22, 2025 07:37 IST
मध्यप्रदेश में IPS अफसरों के बड़े तबादले, मंदसौर-नरसिंहपुर के SP बदले
भोपाल से बड़ी खबर है. मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग ने सोमवार देर रात 9 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए. इस तबादले सूची में कई जिलों के SP बदले गए हैं, वहीं भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में नए DCP की तैनाती हुई है. नरसिंहपुर के नए SP ऋषिकेश मीना होंगे. अब तक नरसिंहपुर की कमान संभाल रहीं मृगाखी डेका को पुलिस मुख्यालय (Bhopal PHQ) में AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं मंदसौर जिले का नया प्रभार विनोद कुमार मीना को दिया गया है. इसके अलावा जितेंद्र सिंह पंवार को भोपाल का DCP ट्रैफिक बनाया गया है.
August 22, 2025 07:36 IST
एमपी CM का आज दिल्ली दौरा, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 12:40 बजे भोपाल से रवाना होंगे और 1:55 बजे नई दिल्ली पहुँचेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में राज्य से जुड़े अहम मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा होगी.
.