Live now
Last Updated:
Madhya Pradesh Assembly LIVE Today Day 8: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है. दिन की शुरुआत में ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया. जानें…
एमपी विधानसभा मानसून सत्र
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है. सदन शुरू होने के पहले ही कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. बुधवार सुबह कांग्रेस विधायक पुलिस की ड्रेस पहनकर विधानसभा पहुंचे और बेरोजगारी तथा पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने इसे युवाओं के साथ धोखा बताया और भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की. विधायकों ने बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों पर भी चिंता जाहिर की. सरकार को घेरते हुए कहा, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ घोषणाएं की जा रही हैं.
8वें दिन प्रश्नकाल के बाद 4 ध्यानाकर्षण आएंगे
1. विधायक राजेंद्र कुमार ने अमरपाटन के उमराही माधूरियान की भूमि को राजस्व अभिलेखों में शासन दर्ज नहीं किए जाने पर ध्यान आकर्षण लगाया.
2. विधायक अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर मंडी के इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से उत्पन्न स्थिति पर लगाया ध्यान आकर्षण लगाया.
3. विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी क्षेत्र के विद्यालयों के जर्जर भवन होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया.
4. विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास क्षेत्र से बहने वाली नदी में इंडस्ट्रियल का केमिकल युक्त पानी मिलाने से उत्पन्न हुई स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया.
.