MP Assembly LIVE: कांग्रेस का फिर प्रदर्शन, फूल-पत्ते पहनकर पहुंचे विधायक

MP Assembly Monsoon Session Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सरकार 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी. विधेयकों पर प्रश्नकाल के बाद ध्यान आकर्षण पर चर्चा होगी. कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना की स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया है. तो वहीं भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर ध्यान आकर्षण लगाएंगे. सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक, रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक भी पेश करेंगे. अनुपूरक बजट 2335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपये का होगा. सदन में इस पर 2 घंटे चर्चा होगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार किसी भी वर्ग की बात नहीं सुनती है. प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहाहै. क्राइम कम नहीं हो रहा. ओबीसी आरक्षण नहीं मिल रहा है.

MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन की कार्रवाई 3 बजे तक स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी.

MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन में उठा डूब प्रभावित गांवों का मुद्दा

कांग्रेस विधायक सचिन यादव उठाया डूब प्रभावित गांवों का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर संस्कृत भाषा में ध्यानाकर्षण किया. स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी शुरूआती जवाब संस्कृत भाषा में ही दिया.

MP Assembly Monsoon Session 2025: सदन में उठा पिछोर को जिला बनाने का मुद्दा

भाजपा विद्यायक प्रीतम लोधी ने सदन में पिछोर को जिला बनाने का मुद्दा उठाया. इस मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक और मंत्री आमने सामने आ गए. विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाने की बात कही थी. तो वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बोल ऐसी घोषणा नहीं हुई. विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि मैं इसका वीडियो उपलब्ध करा दूंगा. जिला बना दिया जाना चाहिए, बहुत आवश्यक है.

MP Assembly Monsoon Session 2025: मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बोले भाजपा के सीनियर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारी सरकार लगातार सभी के हित में काम कर रही है. पैसा कानून को मजबूत करने का काम किया गया है. सदन में इन सब चीजों को लेकर चर्चा करनी चाहिए.

MP Assembly Monsoon Session 2025: पूर्व मंत्री सचिन यादव का बड़ा बयान

बच्चों के लापता होने के मामले में पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि 4 साल के दरमियान में 60 हजार बच्चे गायब होते हैं. 60 हजार बच्चों में हमारी 48 हजार बेटियां हैं. राजधानी में 2500 से 3000 के बीच का आंकड़ा है. चिंता का विषय है, पूरा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा होता है. राजधानी में हमारे बेटे बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकार की नाकामी को दर्शाने का काम है.

MP Assembly Monsoon Session 2025: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने फिर जोरदार प्रदर्शन किया. फूल पत्ते पहनकर कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में  आदिवासियों के मुद्दों पर प्रदर्शन. वन अधिकार पट्टे देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

MP Assembly Monsoon Session 2025: बच्चों की गुमशुदगी पर चौंकाने वाला जवाब

पूर्व कृषि मंत्री और विधायक सचिन यादव ने बच्चों की गुमशुदगी को लेकर सदन में सवाल पूछा. इसका सरकार ने दिया चौंकाने वाला जवाब दिया है. सरकार ने माना कि 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे गुमशुदा हुए है. गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में लड़कियों की संख्या  ज्यादा है.

MP Assembly Monsoon Session 2025: बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा

प्रदेशभर में बीजेपी  13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकलेगी. 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा. 16 अगस्त को पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और जन्माष्टमी मनाएगी.16 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता उनके व्यक्तित्व के संबंध में बताएंगे.

MP Assembly Monsoon Session 2025: बीजेपी विधायक दल की बैठक

बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में विधानसभा में विपक्ष को जवाब देने रणनीति बनाई गई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विपक्ष को लेकर विधायकों को निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के झूठ को, तथ्यों के साथ सदन में जवाब दें. जनता और प्रदेश के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं. क्षेत्र के विकास की योजनाओं को सरकार पूरा करेगी.

MP Assembly Monsoon Session 2025: अनुपूरक बजट पर 2 घंटे होगी चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी. 2335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपये का अनुपूरक बजट होगा. नियम 139 के तहत कल के विषय पर चर्चा जारी रहेगी.

MP Assembly Monsoon Session 2025: रजिस्ट्री संशोधन विधेयक होगा पेश

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक सदन में पेश करेंगे. इसके साथ ही रजिस्ट्री मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक भी सदन में पेश होगा. वित्त मंत्री भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश द्वितीय संशोधन विधेयक भी पेश करेंगे.

MP Assembly Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक होगा पेश

विधानसभा में कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना की स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया है. भाजपा विधायक अभिलाष पांडे प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सदन में ध्यानाकर्षण लाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश करेंगे.

MP Assembly Monsoon Session 2025: अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सरकार सदन में 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी. प्रश्नकाल के बाद ध्यान आकर्षण पर इन विधेयकों पर चर्चा होगी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *