Last Updated:
अगर आप कम दाम में बढ़ियां फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का एज 50 फ्यूजन काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…

फोन पर 26% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही अगर आपके पास पुराना फोन है तो इसपर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,950 रुपये और भी बचा सकते हैं. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका फोन बहुत अच्छी कंडिशन में हो. इसके अलावा खरीदारी करते हुए सभी बैंक ऑफर्स को भी जरूर से देख लें. अगर आपको ये ऑफर पसंद आया है तो आइए एक नज़र इसके सभी फीचर्स पर डालते हैं.
Photo: Flipkart
फोन में दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA-700C प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है, जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Motorola Edge 50 Fusion में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए मोटोरोला के इस फोन में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है. इसके अलावा, फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.