सिर के ऊपर मंडराते मच्छर बन सकते हैं जानलेवा,फाइलेरिया बीमारी से सकते ग्रसित

Last Updated:

डिप्टी सीएमओ डॉ. ब्रजेश शुक्ला का कहना है कि ऐसे मच्छरों के काटने से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैल सकती है, जो समय पर इलाज न होने पर लाइलाज भी हो सकती है. फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है. जिसमें हाथ-पांव या श…और पढ़ें

कन्नौज. अक्सर शाम के समय देखा जाता है कि कुछ छोटे-छोटे मच्छर सिर के ऊपर मंडराते रहते हैं, दिखने में भले ही ये मामूली लगें, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ये मच्छर बेहद खतरनाक हो सकते हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. ब्रजेश शुक्ला का कहना है कि ऐसे मच्छरों के काटने से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैल सकती है, जो समय पर इलाज न होने पर लाइलाज भी हो सकती है. फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है. जिसमें हाथ-पांव या शरीर के अन्य अंग असामान्य रूप से सूज जाते हैं.

यह जीवनभर की परेशानी बन सकती है. इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 अगस्त से 28 अगस्त तक जिले में विशेष जन-जागरूकता एवं दवा वितरण अभियान चलाएगा.अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी देंगे और निःशुल्क दवा खिलाई जाएगी. दवा खाने से पहले कोई व्यक्ति खाली पेट न हो और गर्भवती महिलाएं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति यह दवा बिना चिकित्सकीय सलाह के न लें.

कौन सा होता मच्छर
फाइलेरिया जिसे हाथीपांव भी कहा जाता है, मुख्य रूप से क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, लेकिन अन्य मच्छर जैसे एनोफिलीज और एडीज भी इस बीमारी को फैला सकते हैं. यह बीमारी वुचेरेरिया, बैनक्रॉफ्टी और ब्रुगिया मलाई  जैसे परजीवी कृमियों के कारण होती है. फाइलेरिया से हाथीपांव सबसे आम समस्या है. अंगों में खासकर पैरों में, सूजन का होना है, सूजन वाले अंगों में त्वचा में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. लिम्फेटिक सिस्टम में रुकावट के कारण अंगों में सूजन आ जाती है. गंभीर मामलों में, फाइलेरिया से बुखार, सिरदर्द, और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं.

फाइलेरिया से बचाव
मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, और अपने घर के आसपास सफाई रखें यदि आपको फाइलेरिया के कोई लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

क्या बोले डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बृजेश शुक्ला बताते हैं कि कई बार देखा गया है कि लोग छोटी सी समस्या को जानकारी कर बड़ी समस्या को दावत दे देते हैं. फाइलेरिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो अगर एक बार अपने पूरे प्रकोप से हो गई तो इसका इलाज नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा इलाज इससे बचाव और सावधानी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष अभियान 10 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक चलाया जाएगा इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम में घर-घर जाकर फाइलेरिया की समस्या के बारे में लोगों को अवगत कराएंगी और निशुल्क दवा का वितरण करेगी. किसको कैसे दवा खानी है इसके बारे में टीमों के द्वारा लोगों को बताया जाएगा. अपने सामने दवा खिलाई जाएगी. दवा का किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, अगर दवा खाने के बाद किसी को थोड़ा सा बुखार या कुछ और समस्या होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है ऐसा हो सकता है कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर में कोई परजीवी होगा तो यह दावा उसको मरती है, जिस कारण थोड़ा सा बुखार जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम हर पल उसके ऊपर निगाह रखती है और कोई समस्या होने पर उनका तत्काल उपचार होता है.

homelifestyle

सिर के ऊपर मंडराते मच्छर बन सकते हैं जानलेवा,फाइलेरिया बीमारी से सकते ग्रसित

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *