बंदर ने NCL कर्मचारी की रीढ़ की ह़ड्डी तोड़ी: बनारस रेफर, सिंगरौली की अमलोरी कॉलोनी में चार को काटा – Singrauli News

बंदर के हमले से एनसीएल कर्मचारी विनय सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र स्थित नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एननसीएल) की अमलोरी कॉलोनी में शनिवार दोपहर बंदर के हमले से एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फैक्चर आया है। वहीं, एक ही दिन में कॉलोनी के चार लोगों को काट लिया।

.

सूचना मिलते ही वन विभाग का उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा। वन विभाग के एसडीओ एनके त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया है। बंदरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

बंदर के हमले से एनसीएल कर्मचारी विनय सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बंदर के हमले से बचने के प्रयास में वे जमीन पर गिर गए। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उन्हें उपचार के लिए बनारस रेफर किया गया है।

एक अन्य घायल सुरेश यादव ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बंदरों का कॉलोनी में आतंक है। ये बंदर लोगों पर हमला करने के साथ घरों में भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आज उन्हें भी बंदर ने पैर में काट लिया।

2 तस्वीरें देखिए…

एनसीएल कॉलोनी में बंदरों का झुंड उत्पात मचाए हुए हैं।

बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची हुई है।

बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची हुई है।

चारों तरफ घना जंगल

एसडीओ एनके त्रिपाठी का कहना है कि पूरा इलाका घने पेड़-पौधों से घिरा हुआ है। कॉलोनी के अंदर भी काफी पेड़-पौधे हैं। इसी वजह से बंदर आवासीय क्षेत्र में आ जाते हैं। वन विभाग की टीम बंदरों को खदेड़कर आवासीय परिसर से दूर भगाने का प्रयास कर रही है। अधिक समस्या होने पर बंदरों को रेस्क्यू करके पिंजरे में भरकर दूर जंगल में छोड़ा जाएगा।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *