मोहम्मद सिराज का चल रहा अफेयर! जनाई भोसले के साथ रिलेशनशिप पर खुला असली राज तो दुनिया हैरान

Mohammed Siraj Affair: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है, लेकिन सीरीज के खत्म होने तक मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. पांचवें टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद हर कोई सिराज की तारीफ कर रहा है. लेकिन एक ऐसी महिला भी लाइमलाइट में आई हैं, जिनका नाम कई बार मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा गया है. सिराज के साथ दिग्गज कलाकार आशा भोसले की पोती और सिंगर जनाई भोसले को कई बार देखा भी गया है.

मोहम्मद सिराज का जनाई भोसले से रिश्ता

मोहम्मद सिराज के लिए जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए तारीफ की और इसके साथ ही इस पोस्ट से सिराज और जनाई के बीच के रिश्ते का भी खुलासा हुआ. जनाई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज को अपना भाई बताया है. इसके साथ जनाई भोसले से सभी अफेयर्स की अफवाहों को झूठा करार दिया. जनाई अपने भाई के लिए लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं. उन्होंने सिराज को लेकर फिर एक बार स्टोरी शेयर की है.

जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज के साथ फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘जिस दिन से मैं सिराज भाई से मिली हूं, उस दिन से जानती हूं कि वो कैसे इंसान हैं. मैं उनके एथिक्स से काफी इंस्पायर हूं. ये वो इंसान हैं जो आपको MAGIC में विश्वास दिलाते हैं’. जनाई ने आगे लिखा कि ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं लेकिन आप जैसा कोई नहीं था और न होगा. हम सब आपके साथ हैं और भारत के लिए हम सब की धकड़नें भी आपके साथ धड़कती हैं’.

मोहम्मद सिराज ने दिखाया MAGIC

भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन अंग्रेजों के हाथ में चार विकेट थे और उन्हें केवल 35 रनों जरूरत थी और पूरा दिन बल्लेबाजी के लिए बचा था. लेकिन सिराज ने अपनी गेंद से कमाल दिखाया और चार में से तीन विकेट खुद ही चटका दिए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया और भारत ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया.

यह भी पढ़ें

नहीं होगा IND vs PAK मैच, एशिया कप से हटी पाकिस्तान हॉकी टीम; इंडिया ने दूसरे देश को भेजा न्यौता- रिपोर्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *