IND vs ENG Test Series: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक 6 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई है. सिराज ने ओवल टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट चटकाए और दोनो पारियों में इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, लेकिन इन लंबे और थकाऊ स्पेल्स के बावजूद उन्होंने ब्रेक नही लिया. अब उनके भाई मोहम्मद इस्माइल ने इस प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मोहम्मद सिराज के भाई ने क्या कहा
मोहम्मद इस्माइल ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि सिराज अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सीरीयस रहते हैं और जंक फूड से दूरी बनाए रहते हैं. उन्होंने कहा, “वो अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखता है. वह जंक फूड नहीं खाता और पूरी तरह अनुशासित डाइट फॉलो करता हैं. हैदराबाद में रहते हुए भी वह बिरयानी शायद ही कभी खाता हो अगर कभी खाना भी है तो केवल घर की बनी हुई, लेकिन पिज्जा या फास्ट फूड तो बिलकुल नही खाता हैं.”
चैंपियंस ट्रॉफी से हो गए थे बाहर
इस्माइल ने यह भी बताया कि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नही किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे खुद को बिलकुल परेशान नहीं होने दिया. इस्माइल ने कहा, “वो कभी भी हार नहीं मानता है. जब उसका चैपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए सिलेक्शन नहीं हुआ, तब भी वो निराश नहीं हुआ. उसने और कड़ी मेहनत शुरू की और बस सुबह-शाम प्रैक्टिस, जिम, और फिटनेस पर ध्यान दिया. उसे पता था कि बतौर खिलाड़ी कहां कमी है और उसने उसे दूर किया.”
टेस्ट सीरीज के टॉप विकेट-टेकर
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके है. उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए. सिराज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 32.43 की औसत से ये विकेट हासिल किए, जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं. ओवल टेस्ट में 9 विकेट हासिल करने पर सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया और टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत (6 रन) अपने नाम की. अब सिराज की नजरें एक बार फिर वनडे टीम में वापसी पर होंगी, जहां उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह नहीं मिली थी.
.