बुरहानपुर जिले के निशानेबाज मो. अहद (25) ने इंदौर के महू स्थित बीएसएफ कैंप में हुई एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर प्रोन .22 एलआर कैटेगरी में पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5 अंकों से पीछे छोड़ य
.
इस प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया। मो. अहद पिछले कई सालों से शूटिंग में सक्रिय हैं और लगातार अभ्यास कर रहे थे।
कठिनाइयों के बावजूद नहीं मानी हार अहद को शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बुरहानपुर से भोपाल जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ा, राइफल लाइसेंस बनवाने में लंबा समय लगा और शूटिंग रेंज की सुविधा न होने से बार-बार भोपाल आना-जाना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी।
अब मो. अहद को नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है, जो बुरहानपुर जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी सफलता से जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
.