दूध में मिक्स करें ये पाउडर, शरीर को फौलादी ताकत देगी ये ड्रिंक, विटामिन-कैल्शियम हर पोषक तत्वों की पूरी होगी कमी

ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों का भंडार होते हैं और शरीर को ताकत देने में बेहद कारगर माने जाते हैं. अगर इनका रोजाना सही मात्रा में सेवन किया जाए तो ये कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचाने में मदद कर सकते हैं. खासतौर पर जब आप अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर पाउडर के रूप में तैयार करते हैं, तो यह पाउडर एक नैचुरल एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है. यह ड्राई फ्रूट्स पाउडर शरीर को थकावट से बचाता है, इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता है. सुबह दूध में मिलाकर इसका सेवन करने से दिनभर की एनर्जी मिलती है और रात को सोने से पहले लेने पर ये शरीर को रिकवर करने में मदद करता है.

ड्राई फ्रूट्स पाउडर बनाने की जरूरी सामग्री:

मखाना – 1 कप
भुने हुए चने – 1 कप
खसखस – आधा कप
बादाम – 1 कप
सूखे खजूर (खारक) – आधा कप

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गरम करें और उसमें भुने हुए चने डालकर हल्का सेक लें. चने हल्के क्रिस्पी हो जाएं तो उन्हें निकालकर अलग रख लें.

2. अब उसी कड़ाही में मखाने और बादाम डालें और लगातार चलाते हुए सेकें. मखाने जब हल्के सुनहरे हो जाएं और बादाम भुन जाएं, तो इन्हें भी निकाल लें.

3. इसके बाद खजूर लें, उनके बीज निकालें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. फिर खसखस और कटे हुए खजूर को धीमी आंच पर एक साथ रोस्ट करें.

4. सभी ड्राई फ्रूट्स को भुनने के बाद थोड़ा ठंडा होने दें. फिर इन्हें मिक्सर में डालकर एक बारीक पाउडर बना लें.

स्टोरेज का तरीका:
तैयार पाउडर को किसी साफ और सूखे कांच के जार में भर लें. सुबह दूध के साथ एक चम्मच सेवन करें या रात को सोने से पहले लें. इसका नियमित सेवन कमजोरी दूर करता है और शरीर को ऊर्जा से भरपूर बनाता है. इस पाउडर की सबसे खास बात यह है कि यह प्राकृतिक तरीके से शरीर की स्टैमिना और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और थकान महसूस करने वालों के लिए यह बहुत ही उपयोगी होता है.अगर आप भी दिनभर थकान या कमजोरी महसूस करते हैं, तो इस घरेलू और पौष्टिक ड्राई फ्रूट्स पाउडर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और देखें कैसे आपके शरीर में फर्क आता है.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *