Last Updated:
Madhya Pradesh Mining Conclave 2025: कटनी में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा. इसमें देशभर से 1500 से अधिक उद्योगपति हिस्सा लेंगे.

चूना पत्थर से लेकर मार्बल और लोहा अयस्क से लेकर सोना, कुछ ऐसी ही धरती है मध्यप्रदेश के कटनी जिले की धरती जहां हर कीमती खनिज यहां प्रचुर मात्रा में मिला है. इसकी यही खासियत को देखते हुए इसे कभी चूना नगरी तो कभी संगमरमर का शहर के नाम से पहचान मिली थी. वही 4 साल पहले मिले अकूत सोने के भंडार की भू-वैज्ञानिक की रिपोर्ट ने लोगों की नजर कटनी जिले की ओर टिकाने को मजबूर कर दिया. अनेकों खनिज से भरे कटनी जिले में खनिज उद्योग की बड़ी संभावनाओं को देखते हुए ही प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने कटनी जिले में माइनिंग कॉनक्लेव आयोजित करवाया है ताकि आने वाले वक्त में कटनी जिले के साथ साथ प्रदेश को बड़ा राजस्व मिले और बेरोजगारों के लिए नए-नए रोजगार के अवसर खुले.
जानकारी के मुताबिक कटनी में होने वाले माइनिंग कॉनक्लेव में शामिल होने मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित देशभर के करीब 1500 लोग कटनी जिले में शिरकत करेंगे. यहां पूरी व्यवस्था अरिंदम होटल में आयोजित की गई है जहां प्रदर्शनी के रूप में कटनी में मिलने वाले खनिज और उससे उत्पादन वाले 25 स्टॉल लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ACC, Birla, JK व्हाइट सीमेंट समेत 1 दर्जन से अधिक देशभर की नामी कंपनियों से जुड़े लोग शामिल होंगें. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि 23 अगस्त को होने वाले माइनिंग कॉनक्लेव को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो गई है यहां सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शिरकत करते हुए पूरे कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और इस प्रोग्राम से आने वाले वक्त में कटनी में बड़े उद्योग लगेंगे, जिससे स्थानीय लोगो के साथ प्रदेशभर के लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही शासन को राजस्व का फायदा मिलना तय है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें
.