म‍िलि‍ए नेपाल के इकलौते अरबपत‍ि से, 136 कंपन‍ियों के हैं माल‍िक; $1,800,000,000 है नेटवर्थ

Last Updated:

व्यवसायी से राजनेता बने बिनोद चौधरी दुनिया के एकमात्र नेपाली अरबपति हैं. वे 136 कंपनियों के मालिक हैं. भारत से उनका खास कनेक्‍शन है. आइये इनके बारे में जानते हैं.

बिजनेस टाइकून से राजनेता बने बिनोद चौधरी नेपाल के एकमात्र अरबपति हैं. उनका व्यापार साम्राज्य बैंकिंग, उपभोक्ता वस्त्र, शिक्षा, होटल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा और चिकित्सा जैसे कई उद्योगों में फैला हुआ है. चौधरी, चौधरी ग्रुप (जिसे सीजी कॉर्प ग्लोबल भी कहा जाता है) के चेयरमैन हैं. उनका समूह 12 से अधिक क्षेत्रों में 136 कंपनियों का मालिक है.

चौधरी के सबसे प्रसिद्ध ब्रांड्स में ‘वई वई’ नूडल्स शामिल हैं, जो भारत में भी बहुत लोकप्रिय हैं और नेपाल का नबिल बैंक. उनकी कंपनी के पास और संचालन में कुल 143 होटल हैं. इनमें भारत की ताज होटल्स चेन के साथ मिलकर चलाए जा रहे कई 5 स्टार होटल भी शामिल हैं.

बिनोद चौधरी का जन्म काठमांडू के एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें भारत में हैं. उनके दादा राजस्थान से नेपाल आए थे. उनके पिता ने नेपाल का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर खोला था.बिनोद चौधरी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के व्यवसायी थे और उन्हें पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होना था, लेकिन वे आगे पढ़ाई करना चाहते थे.

हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और बिनोद को अपने पिता की दिल की बीमारी के कारण भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई छोड़नी पड़ी. बिनोद ने व्यवसाय की बागडोर संभाली.

1973 में, उन्होंने नेपाल का सबसे प्रतिष्ठित डिस्को खोला. 1984 में उन्होंने वाई वाई को नेपाल में लाया. उन्होंने सुजुकी और पैनासोनिक जैसे ब्रांड्स के साथ साझेदारी भी की. 1995 में उन्होंने दुबई सरकार से नबिल बैंक में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदी.

2023 में, बिनोद चौधरी की कुल संपत्ति 14,700 करोड़ रुपये ($1.8 बिलियन) से अधिक थी. फोर्ब्स के अनुसार, चौधरी की कुल संपत्ति $1.8 बिलियन है. अगर इसे वैश्विक अरबपतियों जैसे एलन मस्क, जिनकी कुल संपत्ति $247 बिलियन है, या भारत के मुकेश अंबानी, जिनकी संपत्ति $107.1 बिलियन है, से तुलना करें, तो चौधरी की संपत्ति काफी कम है. लेकिन फिर भी, वह नेपाल के एकमात्र अरबपति हैं.

बिनोद चौधरी बॉलीवुड के प्रशंसक हैं और अमिताभ बच्चन को पसंद करते हैं. उनके प्रेरणास्रोत भारतीय व्यवसायी जेआरडी टाटा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला हैं. एक राजनेता के रूप में, बिनोद चौधरी नेपाल की संसद के सदस्य हैं. 69 वर्षीय बिनोद ने अब अपने व्यवसाय की बागडोर अपने तीन बेटों निर्वाण, राहुल और वरुण को सौंप दी है.

homebusiness

म‍िलि‍ए नेपाल के इकलौते अरबपत‍ि से, 136 कंपन‍ियों के हैं माल‍िक

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *