Last Updated:
Cyclone Erin Latest News: तूफान ‘एरिन’ ने अटलांटिक महासागर में 24 घंटे में कैटेगरी-1 से कैटेगरी-5 में बदलकर 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली. जलवायु परिवर्तन और समुद्री तापमान बढ़ने से ऐसे तूफान बढ़ रह…और पढ़ें

24 घंटे में रेपिड इंटेंसिफिकेशन
मौसम विज्ञान में इसे रेपिड इंटेंसिफिकेशन कहा जाता है यानी जब कोई चक्रवात 24 घंटे में अपनी रफ्तार कम से कम 35 मील प्रति घंटा बढ़ा ले. एरिन ने यह सीमा कहीं पीछे छोड़ दी. यह घटना अगस्त मध्य में हुई, जबकि सामान्यतः इतनी तेजी से ताकतवर तूफान सितंबर-अक्टूबर में देखे जाते हैं. यही वजह है कि एरिन को मौसमी पैटर्न से अलग और जलवायु संकट की नई तस्वीर माना जा रहा है. एरिन अटलांटिक में दर्ज सिर्फ 43 कैटेगरी-5 तूफानों में से एक है. खास बात यह है कि साल 2016 के बाद से अब तक 11 कैटेगरी-5 तूफान बन चुके हैं, जो असामान्य रूप से अधिक है.
तूफान से भारी बारिश और बाढ़ का खतरा
साल 2025 का सीजन लगातार चौथा है जब कैटेगरी-5 तूफान सामने आया है. इससे पहले 2024 में बेरेल और मिल्टन नामक तूफानों ने ऐसी ही ताकत दिखाई थी. फिलहाल एरिन का रुख ऐसा है कि यह प्यूर्टो रिको और कैरेबियन द्वीपों को सीधा नुकसान नहीं पहुंचाएगा. यह उत्तर की ओर बढ़ते हुए अमेरिका के पूर्वी तट और बरमूडा के बीच खुले अटलांटिक में निकल जाएगा. हालांकि, इसके बाहरी हिस्सों से भारी बारिश और बाढ़ की आशंका बनी हुई है. उत्तरी प्यूर्टो रिको में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
.