MP के सांसदों की दिल्ली में बैठक: बीएल संतोष ने पूछा- किसी दूसरे सांसद के नवाचार बताएं, राजगढ़ सांसद की हुई तारीफ – Bhopal News

बैठक के बाद बीएल संतोष के साथ मप्र से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने ग्रुप फोटो सेशन कराया।

दिल्ली में मप्र के सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, प्रदेश प्रभा

.

संतोष ने सांसदों से पूछा- किसी दूसरे सांसद के नवाचार बताएं बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन् महामंत्री बीएल संतोष ने सांसदों से कहा अपने राज्य के किसी दूसरे सांसद द्वारा किए गए नवाचार के बारे में बताएं। इस दौरान एक सांसद ने राजगढ़ सांसद रोडमल नागर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय रोजगारों और वोकल फॉर लोकल को लेकर किए गए नवाचार के बारे में बताया।

सांसदों से पूछा- टाइम मैनेजमेंट कैसे करते हैं? बीएल संतोष ने सांसदों से पूछा कि जब आप दिल्ली में रहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट कैसे करते हैं?। संसदीय क्षेत्र बड़ा होता है तो प्रवास और दौरों के कार्यक्रमों की प्लानिंग कैसे करते हैं?। संतोष ने सांसदों से पूछा कि एमपीलैड फंड के आवंटन किस तरह करते हैं।

ये सांसद और केन्द्रीय मंत्री रहे मौजूद

केन्द्रीय मंत्री: शिवराज सिंह चौहान, दुर्गादास उईके, डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर, एल मुरूगन लोकसभा सांसद: वीडी शर्मा (खजुराहो), राजेश मिश्रा (सीधी), रोडमल नागर (राजगढ़), ज्ञानेश्वर पाटिल (खंडवा), राहुल सिंह लोधी(दमोह), शिवमंगल सिंह तोमर (मुरैना), दर्शन सिंह चौधरी (होशंगाबाद), बंटी साहू (छिंदवाड़ा), आलोक शर्मा (भोपाल), गणेश सिंह (सतना), आशीष दुबे (जबलपुर), हिमाद्री सिंह (शहडोल), जर्नादन मिश्रा (रीवा),अनीता चौहान (झाबुआ), शंकर लालवानी (इंदौर), अनिल फिरोजिया (उज्जैन), भारत सिंह कुशवाह (ग्वालियर), गजेन्द्र सिंह पटेल (खरगोन), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), सुधीर गुप्ता(मंदसौर), भारती पारदी (बालाघाट), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), महेन्द्र सिंह सोलंकी(देवास)

राज्यसभा सांसद: डॉ. उमेश नाथ महाराज, सुमेर सिंह सोलंकी, कविता पाटीदार, सुमित्रा बाल्मीकि, माया नारोलिया।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *