Last Updated:
साल 1990 में आई इस क्राइम ड्रामा फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही. मेन एक्टर को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
आज भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता सैकड़ों करोड़ की मांग करते हैं. पिछले साल, रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने पठान और जवान के लिए हर फिल्म के लिए Rs 100 करोड़ कमाए. यह प्रॉफिट-शेयरिंग के आधार पर प्राप्त पारिश्रमिक से अलग है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Rs 1 करोड़ प्रति फिल्म कमाने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता कौन थे? वो न तो शाहरुख खान थे, न ही दिलीप कुमार और ना ही रजनीकांत, जानें 1 करोड़ की फीस लेने वाला पहला हीरो कौन है.

पहले बॉलीवुड अभिनेता कौन हैं जिन्होंने ₹1 करोड़ कमाए? : साल 1990 की एक क्राइम ड्रामा फिल्म है जो महाभारत के मुख्य विषयों से प्रेरित है, लेकिन इसमें भीम और अर्जुन के दृष्टिकोण से एक अलग कहानी दिखाई गई है – जो व्यास के मूल महाकाव्य से अलग है. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण के. सी. बोकाडिया ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन और जया प्रदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही. इस फिल्म का नाम है ‘आज का अर्जुन’.

हर फिल्म निर्माता का सपना होता है कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम करे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक निर्देशक ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए ₹1 करोड़ की पेशकश की थी? उस समय किसी अन्य अभिनेता को इतनी बड़ी फीस की पेशकश नहीं की गई थी. जया प्रदा ने उनके साथ महिला मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म का निर्देशन के. सी. बोकाडिया ने किया था. यह उनकी निर्देशन की पहली फिल्म भी थी.

एक इंटरव्यू में प्रभात खबर से बात करते हुए केसी बोकाडिया ने कहा था कि मैं इस फिल्म से पहले एक प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहा था, जिसके कारण अमिताभ जी के उस समय के मैनेजर को मेरे साथ बिग बी की फिल्म करने में हिचकिचाहट हो रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि अमित जी की फीस 80 लाख रुपये है, जबकि मुझे पता था कि उस समय उनकी फीस 70 लाख रुपये थी.

बोकाडिया ने आगे कहा कि शायद उन्होंने सोचा कि इतनी ज्यादा फीस सुनकर मैं मना कर दूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें 1 करोड़ रुपये भी दे सकता हूं, क्योंकि इतने बड़े स्टार के साथ फिल्म करना मेरे लिए गर्व की बात है. उस समय शायद ही किसी अभिनेता को 1 करोड़ रुपये मिलते थे.

आज का अर्जुन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए बिग बी को लंबे समय बाद एक हिट फिल्म मिली. इससे पहले उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. ‘आज का अर्जुन’ को 2.70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘आज का अर्जुन’ में राधिका, सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार, अमरीश पुरी, ऋषभ शुक्ला, असरानी और अनुपम खेर भी थे. 36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘आज का अर्जुन’ को दो नॉमिनेशन मिले थे, जिनमें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (राधिका) और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (लाहिरी) शामिल थे. फिल्म का संगीत बप्पी लाहिरी ने तैयार किया था और इसके गीत अंजान ने लिखे थे. फिल्म का गाना “गोरी है कलाईयां” आज भी यादगार है.
.