रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के आह्वान पर शुरू हुआ ‘साइकल डे’ .
सतना में मंगलवार को रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के आह्वान पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस समेत कई अधिकारी और कर्मचारी साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अभियान में एसडीएम सिटी राहुल सलाडिया और तहसीलदार रघुराज नगर सौरभ मिश्रा भी शामिल हुए।
.
कलेक्टर ने अपने बंगले से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन तक की ढाई किलोमीटर की दूरी 23 मिनट में पूरी की। संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे हर मंगलवार को ‘साइकल डे’ के तहत स्वेच्छा से कार्यालय आने के लिए साइकिल का उपयोग करें।
गाड़ियों से निकलने वाले धुएं में कमी आने से वायु प्रदूषण घटेगा इस पहल का मुख्य उद्देश्य ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। इससे निजी और शासकीय पेट्रोल/डीजल वाहनों के उपयोग में कमी आएगी। यह व्यक्तिगत आर्थिक बचत के साथ राष्ट्रीय संसाधनों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। गाड़ियों से निकलने वाले धुएं में कमी आने से वायु प्रदूषण घटेगा। इससे शहर का पर्यावरण ज्यादा स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होगा। साइकिल चलाना एक बेहतरीन व्यायाम है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
सार्वजनिक परिवहन या ई-स्कूटी से आ सकती हैं महिला अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में दौरे के लिए पूल गाड़ी की व्यवस्था की सलाह दी गई है। इसमें दो-तीन अधिकारी समन्वय कर एक ही गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। इससे योजनाओं का निरीक्षण बेहतर होगा और विभागीय समन्वय से समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विकल्प दिया गया है। वे सार्वजनिक परिवहन या अपनी ई-स्कूटी से कार्यालय आ सकती हैं।
ये पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है। आयुक्त रीवा संभाग ने सभी से अपील की है कि वे इसमें सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफल बनाएं। यह न केवल एक संस्थागत उत्तरदायित्व है बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति नैतिक जिम्मेदारी भी है।