कांग्रेस को झटका: 3 पूर्व पार्षदों समेत कई नेताओं ने थामा सपा का दामन, 1 अगस्‍त को करेंगे प्रदर्शन

Last Updated:

MP Politics : भोपाल में सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब समाजवादी पार्टी में उसके तीन पूर्व पार्षदों समेत 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदल ली. ये सभी लोग सपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह …और पढ़ें

भोपाल में समाजवादी पार्टी ने अहम बैठक की.

हाइलाइट्स

  • समाजवादी पार्टी ने दिया कांग्रेस को झटका.
  • 3 पूर्व पार्षदों समेत दर्जनों कांग्रेस नेता हुए शामिल.
  • 1 अगस्‍त को विधानसभा का करेंगे घेराव.
भोपाल.  मध्य प्रदेश की राजनीति में बदलाव के संकेत मिलते नजर आ रहे हैं. भोपाल में रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के तीन पूर्व पार्षदों और 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनती और संगठन पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है. भोपाल स्थित सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह सामूहिक शामिलीकरण हुआ. प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने खुद सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इधर, 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इस बार बेहतर तैयारी है.

कार्यक्रम में सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछले एक साल से लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है. यही वजह है कि अब जनता और पुराने राजनीतिक कार्यकर्ता भी सपा की विचारधारा से जुड़ने लगे हैं. यादव ने दावा किया कि 2028 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की राजनीति में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगी.

कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप
सपा में शामिल हुए नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अब कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं देती. निर्णय थोपे जाते हैं, और जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जाता है. पूर्व पार्षदों ने बताया कि कई वर्षों से वे कांग्रेस के साथ जुड़े थे, लेकिन अब उन्होंने बदलाव का फैसला लिया है.

1 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी सपा
मनोज यादव ने बताया कि सपा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी और 1 अगस्त को भोपाल विधानसभा का घेराव करेगी. पार्टी का कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्‍होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब ‘गांव-गांव’ का दौरा कर जनता से सीधा संपर्क साध रहे हैं. सपा इस बार ‘बड़े दावों’ और एक सुनियोजित रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है. लोकसभा चुनावों में भाजपा की मजबूत पकड़ के बावजूद, सपा राज्य के कुछ क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ाने की उम्मीद कर रही है, खासकर उन इलाकों में जहाँ क्षेत्रीय दलों का प्रभाव देखा जाता है. पार्टी का लक्ष्य अपने पारंपरिक वोट बैंक को एकजुट करना और सरकार विरोधी लहर का लाभ उठाना है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कांग्रेस के 3 पूर्व पार्षदों समेत कई नेता सपा में, 1 अगस्‍त को करेंगे प्रदर्शन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *