कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश की खेल अकादमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। अकादमी की प्रतिभाशाली शूटर मानसी रघुवंशी ने जूनियर महिला वर्ग की स्कीट स
.
मानसी ने अपने सटीक निशानों और धैर्यपूर्ण खेल से प्रतिस्पर्धा में दबदबा बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं ज्योतिरादित्य ने भी बेहतरीन एकाग्रता और कौशल दिखाते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी युवाओं को खेल से जुड़ने और उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार प्रदर्शन कर देश-प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।