बहुत सस्ते में बना लें कोरियन मास्क, रातोंरात चमक जाएगा चेहरा, बस करना होगा ये काम

Last Updated:

कोरियन फेशियल मास्क में चावल का आटा, हल्दी, शहद, एलोवेरा जेल और चावल का पानी शामिल हैं. यह मास्क स्किन को क्लीन, हाइड्रेट और ब्राइट करता है. हफ्ते में दो-तीन बार लगाने से स्किन ग्लोइंग होती है.

बहुत सस्ते में बना लें कोरियन मास्क, रातोंरात चमक जाएगा चेहरा, बस करें ये काम
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन शीशे की तरह चमके और उसमें नैचुरल ग्लो आए, तो आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर ढेरों पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. घर पर ही मौजूद कुछ सस्ते और आसानी से मिलने वाले इंग्रेडिएंट्स से आप एक ऐसा कोरियन फेशियल मास्क बना सकती हैं, जो आपकी स्किन को सिर्फ एक रात में निखार देगा. इस मास्क में इस्तेमाल होने वाली चीजें न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद भी हैं.

कोरियन ब्यूटी ट्रेंड दुनिया भर में मशहूर है क्योंकि इसमें स्किन को अंदर से पोषण देने पर जोर दिया जाता है. इस मास्क में चावल का आटा, हल्दी, शहद, एलोवेरा जेल और चावल का पानी जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं, जो स्किन को क्लीन, हाइड्रेट और ब्राइट करने में मदद करते हैं. चावल का आटा डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को स्मूथ बनाता है, हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से स्किन की रंगत निखारती है, शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, एलोवेरा जेल ठंडक देने के साथ स्किन डैमेज रिपेयर करता है और चावल का पानी स्किन को ब्राइट और टाइट बनाने में असरदार है.

ऐसे बनाएं कोरियन फेशियल मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए एक साफ कटोरी में एक छोटा चम्मच चावल का आटा डालें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसके बाद आधा छोटा चम्मच शहद डालें और फिर एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. अब इसमें दो से तीन चम्मच चावल का पानी डालकर अच्छे से मिलाएं, ताकि एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए. यह पेस्ट न तो बहुत पतला हो और न ही बहुत गाढ़ा, ताकि चेहरे पर आसानी से लग सके.

लगाने का सही तरीका
मास्क लगाने से पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश से अच्छे से साफ करें या कच्चे दूध और गुलाब जल से साफ करें, ताकि सारी धूल-मिट्टी और ऑयल निकल जाए. अब तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. समय पूरा होने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें और साफ तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें. इसके बाद स्किन पर हल्का मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे. इस मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगाना सबसे अच्छा होता है. रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करने से स्किन को आराम के साथ पोषण भी मिलता है और सुबह उठते ही चेहरा ताजा और ग्लोइंग दिखता है. यह मास्क त्वचा में तुरंत निखार लाता है, स्किन टोन को एक समान करता है, पिंपल और दाग-धब्बों को कम करता है और झुर्रियों व फाइन लाइन्स की समस्या को भी घटाता है.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

बहुत सस्ते में बना लें कोरियन मास्क, रातोंरात चमक जाएगा चेहरा, बस करें ये काम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *