Honey and Brown Sugar for Skin: क्या आपकी त्वचा रूखी, बेजान और थकी-थकी सी दिखती है? क्या आप महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके भी अपनी त्वचा को नेचुरल ग्लो नहीं दे पा रही हैं? तो अब समय है कुछ घरेलू और असरदार उपाय अपनाने का.क्योंकि स्किन को साफ और ग्लोइंग रखना तो सबको पसंद है, लेकिन इसके लिए क्या किया जाए, ये बहुत कम लोग जानते हैं.
स्किन एक्सपर्ट डॉ. दीपिका राणा बताती हैं कि, त्वचा की गहराई से सफाई और पोषण के लिए प्राकृतिक तत्वों से बेहतर कुछ नहीं. खासतौर पर शहद और ब्राउन शुगर का कॉम्बिनेशन त्वचा को ग्लोइंग बनाने में बेहद कारगर होता है. यह न केवल डेड स्किन सेल्स को हटाता है, बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज करके उसे मुलायम और तरोताजा बना देता है.
ये भी पढ़े- हाथों का कालापन दूर करने का सरल उपाय, शीशे के जैसे चमक उठेंगे
शहद और ब्राउन शुगर से बनाएं होममेड स्क्रब
- 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1/2 चम्मच नींबू का रस
- एक छोटी कटोरी में ब्राउन शुगर और शहद को अच्छी तरह मिक्स करें
- चाहें तो इसमें कुछ बूंदें नींबू की भी मिला सकती हैं जो स्किन टोन को ब्राइट करता है
- चेहरे को हल्का गीला करें और इस स्क्रब को सर्कुलर मोशन में 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें
- 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइज़र लगा लें
फायदे के बारे में जानें
- त्वचा से डेड स्किन हटती है और स्किन टोन भी बेहतर होता है
- मुंहासों की संभावना कम होती है
- शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है जिससे स्किन सॉफ्ट और फ्लेक-फ्री रहती है
- नियमित इस्तेमाल से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है
ध्यान देने योग्य बातें
- इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार से ज्यादा न करें
- यदि आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें
- नींबू का रस स्किन को सेंसिटिव बना सकता है, तो धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें
अगर आप भी चमकदार, मुलायम और हेल्दी स्किन चाहती हैं तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा भरोसा करें प्रकृतिक चीजों पर. शहद और ब्राउन शुगर जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट के खूबसूरत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
.