Last Updated:
Yogasana For Kids : अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से सक्रिय रहे, तो उसे सुबह के समय 15-20 मिनट योग करवाने की आदत जरूर डालें. बाबा रामदेव के बताए ये आसान योगासन बच्चों को न के…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बच्चों को सुबह योग की आदत डालें
- शीर्षासन से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है
- चक्रासन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है
1. शीर्षासन (Sirsasana)
बाबा रामदेव के मुताबिक, यह योगासन बच्चों के दिमाग को तेज करने में बेहद फायदेमंद होता है. इसे करवाने के लिए बच्चे को दीवार के सहारे सिर के बल खड़ा करना सिखाएं. शुरुआत में कुछ ही सेकंड तक कराएं और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं. बच्चे को संतुलन बनाना सिखाते समय खुद पास रहें ताकि वह सुरक्षित महसूस करे. इस योग को करने से दिमाग में खून का संचार बेहतर होता है, जिससे एकाग्रता और सोचने की क्षमता में सुधार आता है. यह योगासन बच्चों में आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.
2. सर्वांगासन (Sarvangasana)
यह योगासन बच्चों की रीढ़ की हड्डी और गर्दन के लिए अच्छा माना जाता है. इसे कराने के लिए बच्चों को पीठ के बल लिटाएं. फिर धीरे-धीरे उनके पैर ऊपर उठवाएं और कमर को हाथों से सहारा दिलवाएं. शुरुआत में आप दीवार या किसी अन्य सहारे का उपयोग कर सकते हैं. यह योग शरीर को लचीला बनाने के साथ-साथ पाचन को भी ठीक रखता है. इसके नियमित अभ्यास से बच्चों की हाइट बढ़ने में भी मदद मिल सकती है.
यह योगासन शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. बच्चे को पीठ के बल लिटाएं और फिर हाथों को सिर के पास जमीन पर टिकाकर शरीर को ऊपर उठाने को कहें. शुरुआत में बच्चे को सहारा जरूर दें. यह योगासन बच्चों में आत्मविश्वास और ऊर्जा दोनों को बढ़ाता है. साथ ही यह शरीर की मुद्रा (posture) को भी बेहतर बनाता है, जिससे बच्चों का बैठना और चलना बेहतर होता है.
शरीर मजबूत और लचीला बनता है. एकाग्रता और याददाश्त बढ़ती है. तनाव और बेचैनी में कमी आती है. रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ती है. नींद अच्छी आती है. शरीर में ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो बेहतर होता है. आत्मविश्वास और संयम बढ़ता है.
अगर आप भी अपने बच्चों की हेल्थ और माइंड डेवलपमेंट को लेकर फिक्रमंद हैं, तो उन्हें मोबाइल से निकालकर योग की तरफ ले आइए. ये आदत उनका पूरा बचपन और भविष्य दोनों बेहतर बना सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.