बिना ओवन के प्रेशर कुकर या कड़ाही में बनाएं झटपट एगलेस बनाना केक, बनेगा मार्केट जैसा सॉफ्ट फ्लफी

Last Updated:

Eggless Banana Cake Recipe: मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर एगलेस बनाना केक की रेसिपी शेयर की है. इसे प्रेशर कुकर या कड़ाही में बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको ओवन की जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि आपके पास ब…और पढ़ें

ओवन नहीं तो प्रेशर कुकर या कड़ाही में बनाएं एगलेस बनाना केक, आसान है रेसिपीपके केले फेके नहीं बनाएं एगलेस बनाना केक.
Eggless Banana Cake Recipe: आप हर दिन कई तरह के फल खरीदते होंगे, जिसमें केला लगभग सभी खरीदना पसंद करते हैं. यह बेहद ही कॉमन फल है और सस्ता होने के कारण लोग इसे अधिक खरीदते भी हैं. कई बार 1-2 दर्जन केला खरीदने के बाद वह खत्म नहीं होता है. गर्मी और बरसात के मौसम में ये फल जल्दी सड़ने-गलने लगता है, काला पड़ जाता है. इन गले और काले केलों को कोई नहीं खाना पसंद करता है और लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं. यदि आपके घर भी अधिक पके हुए केले पड़े हुए हैं, तो उन्हें यूं ही और रखे-रखे गलने ना दें. आप इन अधिक पके हुए केलों से बना सकते हैं एगलेस बनाना केक. (Eggless banana cake).

बिना अंडों वाला केक खाना है तो आप घर पर पड़े इन अधिक पके केलों से झटपट बना सकते हैं. एगलेस बनाना केक की रेसिपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है. चलिए जानते हैं किस तरह से वे बनाना केक बनाना सिखा रही हैं. सबसे खास बात ये है कि इस केक को बनाने के लिए आपको ओवन की भी जरूरत नहीं. इसे आप प्रेशर कुकर या फिर कड़ाही में बना सकते हैं.

बनाना केक बनाने के लिए सामग्री
रिफाइंड वेजिटेबल तेल- 1/2 कप
केला-3
चीनी-आधा कप
वनिला एक्सट्रैक्ट-1 छोटा चम्मच
अखरोट-1/4 कप
चॉकलेट चिप्स- 1/4 कप
मैदा- आधा कप
बेकिंड सोडा-1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
दूध-3 बड़े चम्मच
बेकिंग टिन
बटर पेपर

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *