सड़क पर बिछाई मिट्टी में फंस रहे वाहन।
टीकमगढ़ की सुभाष पुरम कॉलोनी की सड़क पूरी तरह खस्ता हाल हो गई है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों की शिकायत पर बुधवार रात नगर पालिका ने सड़क पर मिट्टी डाली।
.
लेकिन मिट्टी डालने के बाद स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई। दो पहिया और चार पहिया वाहन मिट्टी में फंसने लगे। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
गुरुवार सुबह लोगों ने वार्ड पार्षद अजय यादव को इसकी सूचना दी। समस्या की गंभीरता देखते हुए पार्षद जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क से मिट्टी हटवाई। स्थानीय निवासी सुदीप मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से सड़क खस्ता हाल है। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है।
सड़क की सफाई के लिए पहुंची जेसीबी मशीन।
पीडब्ल्यूडी विभाग का दावा है कि कुछ साल पहले नगर पालिका ने सीसी सड़क बनाई थी। दोनों विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इसी कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है और लोग परेशान हैं। इस मामले में जब नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
.