10 साल की उम्र में बना दिया AI रोबोट और अब 16 साल में खड़ी कर दी कंपनी

Last Updated:

यह कहानी है 16 साल की उम्र के राउल जॉन अजू की जिन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में ही अपनी जिंदगी का पहला रोबोट बना दिया था. जिसके बाद आज के समय में वह खुद 10 से ज्यादा AI टूल्स बना चुके हैं और करीब वह 300 से ज्यादा AI सॉफ्टवेयर और एप्स चला चुके हैं. वहीं अपने यूट्यूब चैनल से वह AI के ऊपर दुनिया भर में लोगों को ज्ञान भी देते हैं.

दिल्ली: मात्र 10 साल की उम्र में ही अपनी जिंदगी का पहला रोबोट बनाने और 16 साल की उम्र में एआई कंपनी खड़ी करने वाले राउल जॉन अजू की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है. राहुल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने यह रोबोट पुराने सामान का इस्तेमाल करके बनाया था, जो उनकी तरह बात करता है और उनकी तरह ही काम भी करता है. उनका कहना था कि इस रोबोट बनाने के बाद ही उन्हें फिर एक दिन AI के बारे में पता चला था और फिर उन्होंने खुद से ही AI के बारे में सोशल मीडिया से पढ़ना शुरू किया और फिर वीडियोस को देखकर उन्होंने AI टूल्स और सॉफ्टवेयर को चलाने का तरीका सीखना शुरू किया था. जिसके बाद आज के समय में वह खुद 10 से ज्यादा AI टूल्स बना चुके हैं और करीब वह 300 से ज्यादा AI सॉफ्टवेयर और एप्स चला चुके हैं. वहीं अपने यूट्यूब चैनल से वह AI के ऊपर दुनिया भर में लोगों को ज्ञान भी देते हैं.

राहुल ने आगे बताया कि उसके माता-पिता उसे फुटबॉलर बनाना चाहते थे. हालांकि, उसके पिता अजु जोसेफिन और उसकी माता शीबा खुद दोनों आईटी प्रोफेशनल्स हैं और देश की कई बड़ी कंपनियों में जैसे कि विप्रो, अमेजॉन और अन्य कई बड़ी कंपनियों में वह दोनों बड़े पदों पर काम कर चुके हैं. राहुल ने इसके बाद यह भी बताया कि उन्हें जब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का पता चला था तो इसके बाद ही उनकी रुचि इसमें ज्यादा हो गई थी. तभी उन्होंने 1 साल पहले ही अपनी एक AI कंपनी भी खोल ली है. जिसका नाम Arm टेक्नोलॉजी है. जिसमें उनके पिता भी उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने बारे में यह भी बताया कि वह इस समय 11th क्लास में है और वह कॉमर्स जैसा सब्जेक्ट मैथ्स के साथ पढ़ रहे हैं. ताकि वह बिजनेस को अच्छे से समझ पाए और आगे जाकर वह अपनी कंपनी के बिजनेस को अच्छे से खड़ा कर पाए.

AI से हमारे प्लेनेट को हो रहा नुकसान
राहुल ने यह भी कहा कि इस वक्त AI काफी ज्यादा आम होता जा रहा है और दिन प्रतिदिन यह अब बिल्कुल आपके रोजमर्रा के काम में भी काम आना शुरू हो जाएगा. इसलिए हर किसी को इसे जल्द से जल्द सीखना शुरू कर देना चाहिए. उनका आगे यह भी कहना था कि इस वक्त यह काफी ज्यादा चर्चा है कि AI लोगों की नौकरियां खा लेगा. लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि जिसे AI की समझ होगी, जो AI को चलाना और AI से काम लेना जानता होगा. वह इसके इस्तेमाल से अपनी नौकरी बच्चा भी पाएगा और अच्छा खासा पैसा कमा भी पाएगा. अंत में राहुल ने एक खास और गंभीर पहलू पर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि AI हमारे प्लैनेट को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि यह बहुत कार्बन बर्न करता है. जिससे सीधा नुकसान हमारे प्लैनेट को होता है. इसलिए अब हमें ऐसे AI पर फोकस करना चाहिए जो कम एनर्जी इस्तेमाल करें.

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

10 साल की उम्र में बना दिया AI रोबोट और अब 16 साल में खड़ी कर दी कंपनी

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *