LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, रक्षाबंधन से पहले आम लोगों को सरकार ने दी राहत, जानें ताजा रेट

Commercial LPG Cylinder Rate Cut: देश में आज यानी 1 अगस्त 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं मिली है. आज से देश में 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है.

लगातार दूसरे महीने कटौती

यह लगातार दूसरा महीना है कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी की गई है.  दिल्ली में इसके बाद इसका नया रेट 1,631.50 रुपये हो गया तो वहीं मुंबई में ये करीब 1,583 रुपये बिक रहा है. जबकि कोलकाता आज से कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट  1,735.50 रुपये और चेन्नई में  1,790.00 प्रति सिलेंडर के आसपास हो गया है. इससे पहले जुलाई के महीने में कॉमर्शियल 19 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1665 रुपये और कोलकाता-मुंबई में 1616.50 रुपये था. 

जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 853 रुपये और आर्थिक राजधानी मुंबई में 852.50 रुपये है. तेल कंपनियों ने अपनी तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा कि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ये संशोधन देशभर में 1 अगस्त से लागू होगा. इसके बाद कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कटौती होने से रेस्टोरेंट, अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत होटल को इससे जरूर थोड़ी राहत मिली है.

गौरतलब है कि घरेलू गैस की कीमतों में  8 अप्रैल 2025 के बाद से किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं होने से भी उन लोगों के लिए राहत है, जो लोग पूरी तरह से इसे पर निर्भर है. तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की शुरुआत में इसके दाम की समीक्षा की जाती है.  

ये भी पढ़ें: आभूषण से दवाएं तक… भारत पर ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ से अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *