लम्बे और घने हो जाएंगे बाल… इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, दोस्त पूछेंगे- कैसे..

Last Updated:

Hair Care Tips: बाओबाब तेल के नियमित उपयोग से बालों की ग्रोथ बढ़ती है, जड़ें मजबूत होती हैं, स्प्लिट एंड्स और डैंड्रफ कम होते हैं. टी-ट्री ऑयल मिलाकर फंगल इन्फेक्शन में भी लाभकारी है.

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। अगर शुरुआती दौर में ही बालों का सही ध्यान न रखा जाए, तो यह समस्या गंजेपन का कारण भी बन सकती है। इसीलिए यहां है आपके लिए एक रामबाण नुस्खा बाओबाब तेल। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है।

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या है. अगर शुरुआती दौर में ही बालों का सही ध्यान न रखा जाए, तो यह समस्या गंजेपन का कारण भी बन सकता है. इसीलिए यहां है आपके लिए एक रामबाण नुस्खा है बाओबाब तेल. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है.

पहला फायदा: ग्रोथ बढ़ाए और बालों को मजबूत करे इस तेल का नियमित उपयोग आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देगा। साथ ही, यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है।

पहला फायदा: ग्रोथ बढ़ाए और बालों को मजबूत करे<br />इस तेल का नियमित उपयोग आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देगा. साथ ही, यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है.

दूसरा फायदा स्प्लिट एंड्स कम करे बालों के सिरों पर रोजाना थोड़ी मात्रा में बाओबाब तेल लगाएं। ऐसा करने से स्प्लिट एंड्स कम होते हैं और बालों के टिप्स हेल्दी रहते हैं। अगर रोजाना इसे लगाना संभव न हो, तो बाल धोने से पहले भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरा फायदा स्प्लिट एंड्स कम करे<br />बालों के सिरों पर रोजाना थोड़ी मात्रा में बाओबाब तेल लगाएं. ऐसा करने से स्प्लिट एंड्स कम होते हैं और बालों के टिप्स हेल्दी रहते हैं. अगर रोजाना इसे लगाना संभव न हो, तो बाल धोने से पहले भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

तीसरा फायदा डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन से राहत बाओबाब तेल में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। यह डैंड्रफ और फंगल संक्रमण से राहत दिलाने में सहायक होता है।

तीसरा फायदा डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन से राहत<br />बाओबाब तेल में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. यह डैंड्रफ और फंगल संक्रमण से राहत दिलाने में सहायक होता है.

तेल का इस्तेमाल मसाज द्वारा नियमित रूप से बाओबाब तेल से मसाज करने पर बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। इसके लिए हल्के गुनगुने बाओबाब तेल से स्कैल्प की मालिश करें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

तेल का इस्तेमाल मसाज द्वारा<br />नियमित रूप से बाओबाब तेल से मसाज करने पर बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी. इसके लिए हल्के गुनगुने बाओबाब तेल से स्कैल्प की मालिश करें. हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.

हेयर मास्क बनाएं अगर सिर्फ तेल से मसाज नहीं करना चाहते तो एक हेयर मास्क तैयार करें सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग लें इसमें बराबर मात्रा में बाओबाब तेल और नारियल तेल मिलाएं तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करे इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और आधे घंटे में धो दे।

हेयर मास्क बनाएं<br />अगर सिर्फ तेल से मसाज नहीं करना चाहते तो एक हेयर मास्क तैयार करें सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग लें. इसमें बराबर मात्रा में बाओबाब तेल और नारियल तेल मिलाएं. तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और आधे घंटे में धो दें.

homelifestyle

लम्बे और घने हो जाएंगे बाल… इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, दोस्त पूछेंगे- कैसे..

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *