Last Updated:
How to get rid of lizard: घर की दीवारों और किचन में छिपकली दिखना आम बात है, लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है. किचन में मौजूद हींग, दालचीनी, काली मिर्च, लहसुन और प्याज जैसी चीजें छिपकली को दूर भगाने में मदद करती हैं. इनकी गंध छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं आती और वो तुरंत वहां से भाग जाती है. इन आसान घरेलू नुस्खों से आप बिना पेस्ट कंट्रोल के छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं.
Chipkali kaise bhagaye: अगर आपके घर में छिपकलियों ने आतंक मचा रखा है तो आप अकेले नहीं हैं. अक्सर घर की दीवारों या किचन में अचानक से छिपकली नजर आ जाए तो डर और घिन दोनों साथ में महसूस होते हैं. कई लोग तो छिपकली देखकर जोर से चिल्ला देते हैं या भाग जाते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए लोग पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं या फिर मार्केट से महंगे स्प्रे ले आते हैं, लेकिन यह सब हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसे में सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है अपने किचन की उन चीजों का इस्तेमाल करना जिनकी गंध छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं आती.

यह घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते हैं बल्कि कारगर भी हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें इस्तेमाल करने से घर में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और छिपकली बिना किसी झंझट के खुद ही भाग जाती है. आजकल सोशल मीडिया पर भी लोग ऐसे देसी नुस्खे खूब शेयर कर रहे हैं और यह ट्रेंडिंग टिप्स हर किसी के काम आ रहे हैं.

किचन के मसाले जहां खाने का स्वाद बढ़ाते हैं वहीं यह छिपकली भगाने के लिए भी सुपरहिट साबित हो रहे हैं. खासकर बरसात के मौसम में जब घर में छिपकलियां ज्यादा दिखने लगती हैं, तब यह नुस्खे और भी जरूरी हो जाते हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना डर और घबराहट के अपने घर को छिपकली फ्री बना सकते हैं.

हींग: हींग की गंध छिपकली को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. आप एक कटोरी पानी में थोड़ी सी हींग डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकली अक्सर आती है. जैसे ही यह गंध वहां फैलेगी, छिपकली तुरंत वहां से गायब हो जाएगी.

दालचीनी: दालचीनी की खुशबू इंसानों को भले ही अच्छी लगे लेकिन छिपकली इसे सहन नहीं कर पाती. दालचीनी पाउडर को सीधे छिड़क दें या फिर दालचीनी का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें. इसे दीवार के कोनों और किचन की जगहों पर छिड़कें.

काली मिर्च: काली मिर्च की तेज गंध छिपकली को बिल्कुल रास नहीं आती. एक चम्मच काली मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें. इस स्प्रे को दरवाजे, खिड़की और किचन के कोनों पर छिड़कें. छिपकली पास भी नहीं फटकेगी.

लौंग: लौंग भी छिपकली भगाने का असरदार उपाय है. जहां छिपकली ज्यादा दिखे वहां 1-2 लौंग रख दें. चाहें तो लौंग का तेल पानी में डालकर स्प्रे कर सकते हैं. इसकी महक से छिपकली वहां टिक ही नहीं पाएगी.

लहसुन: लहसुन की गंध छिपकली को बहुत परेशान करती है. कुछ लहसुन की कलियां खिड़की या दरवाजे पर रख दें. अगर और ज्यादा असर चाहते हैं तो लहसुन को पीसकर पानी में मिलाएं और स्प्रे बना लें. इससे छिपकली घर के अंदर आना बंद कर देगी.

प्याज: प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड छिपकली को बिल्कुल नहीं भाता. प्याज के टुकड़े उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली आती है. इसकी गंध से वो तुरंत भाग जाएगी और वापस आने की हिम्मत भी नहीं करेगी.

लाल मिर्च: लाल मिर्च पाउडर छिपकली के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है क्योंकि इससे उसे जलन होती है. एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमें थोड़ा लाल मिर्च पाउडर डालें और जहां छिपकली दिखे वहां छिड़क दें. यह तरीका तुरंत असर करता है.

आसान टिप्स: घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें. रात को बचा हुआ खाना खुला न छोड़ें. दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद रखें. नींबू, संतरे के छिलके या अंडे के छिलके भी घर के कोनों में रखने से छिपकली पास नहीं आती.

छिपकली को भगाने के लिए अब आपको महंगे स्प्रे या पेस्ट कंट्रोल की जरूरत नहीं है. किचन में रखे ये आसान मसाले ही आपके लिए नेचुरल रिपेलेंट का काम करेंगे. हींग, दालचीनी, काली मिर्च, लहसुन, प्याज और लाल मिर्च जैसे मसालों की गंध छिपकली को इतनी बुरी लगती है कि वो तुरंत भाग जाती है. इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप बिना किसी केमिकल और खर्चे के अपने घर को छिपकली से हमेशा के लिए सुरक्षित बना सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.