सूखे अदरक जैसी ये जड़ी…पर ताकत में बेमिसाल, सांस, त्वचा, बालों की हर दिक्कत करेगी खत्म

Last Updated:

Benefits of Kulanjan : देसी जड़ी-बूटियों में एक ऐसी भी जड़ी -बूटी है जो दिखने में सूखे अदरक जैसी साधारण लगती है, लेकिन असर में सौ गुना तेज है. पेट की गड़बड़ी से लेकर सांस, त्वचा और बालों की समस्याओं तक ये हर परे…और पढ़ें

ऋषिकेश : प्रकृति ने हमें कई जड़ी-बूटियां दी हैं, जिनका सही इस्तेमाल सेहत और सुंदरता के लिए वरदान साबित हो सकता है. इन्हीं में से एक है कुलंजन, जो दिखने में सूखे अदरक जैसी लगती है, लेकिन इसके गुण अलग और बेहद खास हैं. कुलंजन को अंग्रेजी में गैलंगन और दक्षिण भारत में रसना कहा जाता है. कुलंजन सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा में पेट, सांस, त्वचा और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को कई बीमारियों से बचाने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी बनाए रखते हैं.

ऋषिकेश के कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ. राजकुमार (आयुष)ने लोकल 18 को बताया कि कुलंजन के सबसे बड़े फायदों में से एक है इसका पाचन सुधारने में योगदान. अगर किसी को पेट फूलना, गैस, अपच या उल्टी जैसी समस्या हो तो कुलंजन का सेवन बेहद लाभकारी है. यह पाचन रसों को सक्रिय कर भोजन को जल्दी पचाने में मदद करती है और पेट को हल्का रखती है. इसकी खुशबू और स्वाद भी भूख बढ़ाने में मदद करते हैं.

एक्सपर्ट के अनुसार सांस से जुड़ी बीमारियों में भी कुलंजन रामबाण है. यह गले में जमा बलगम को साफ करने, खांसी को कम करने और सांस लेने में होने वाली तकलीफ को दूर करने में मदद करती है. अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के रोगियों के लिए कुलंजन का काढ़ा फायदेमंद माना जाता है. कुलंजन का एक और बड़ा फायदा इसके रोगाणुरोधी गुण हैं. इसमें मौजूद प्राकृतिक यौगिक शरीर में बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण को फैलने से रोकते हैं. इस वजह से यह न केवल अंदरूनी स्वास्थ्य बल्कि त्वचा की सुरक्षा के लिए भी असरदार है.

त्वचा संबंधित रोगों के इलाज में रामबाण
त्वचा के मामले में कुलंजन एक बेहतरीन हर्बल समाधान है. यह त्वचा की गहराई से सफाई कर डेड स्किन सेल्स हटाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. कुलंजन का पेस्ट मुंहासे और पिंपल्स को दूर करने के साथ-साथ स्किन टोन को भी समान करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं और समय से पहले आने वाली झुर्रियों को रोकते हैं.

दूर कर देगा बालों की समस्या
बालों के लिए कुलंजन का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है. इसके एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर रखते हैं, जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं. कुलंजन के तेल या पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों में प्राकृतिक चमक आती है. आयुर्वेद में कुलंजन को शरीर को ऊर्जावान और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों में इसका सेवन शरीर को गर्म रखता है और सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सूखे अदरक जैसी ये जड़ी…पर ताकत में बेमिसाल, सांस, त्वचा, बालों की हर दिक्कत

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *