Last Updated:
Benefits of Kulanjan : देसी जड़ी-बूटियों में एक ऐसी भी जड़ी -बूटी है जो दिखने में सूखे अदरक जैसी साधारण लगती है, लेकिन असर में सौ गुना तेज है. पेट की गड़बड़ी से लेकर सांस, त्वचा और बालों की समस्याओं तक ये हर परे…और पढ़ें
ऋषिकेश के कायाकल्प हर्बल क्लिनिक के डॉ. राजकुमार (आयुष)ने लोकल 18 को बताया कि कुलंजन के सबसे बड़े फायदों में से एक है इसका पाचन सुधारने में योगदान. अगर किसी को पेट फूलना, गैस, अपच या उल्टी जैसी समस्या हो तो कुलंजन का सेवन बेहद लाभकारी है. यह पाचन रसों को सक्रिय कर भोजन को जल्दी पचाने में मदद करती है और पेट को हल्का रखती है. इसकी खुशबू और स्वाद भी भूख बढ़ाने में मदद करते हैं.
त्वचा संबंधित रोगों के इलाज में रामबाण
त्वचा के मामले में कुलंजन एक बेहतरीन हर्बल समाधान है. यह त्वचा की गहराई से सफाई कर डेड स्किन सेल्स हटाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. कुलंजन का पेस्ट मुंहासे और पिंपल्स को दूर करने के साथ-साथ स्किन टोन को भी समान करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं और समय से पहले आने वाली झुर्रियों को रोकते हैं.
दूर कर देगा बालों की समस्या
बालों के लिए कुलंजन का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है. इसके एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर रखते हैं, जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं. कुलंजन के तेल या पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों में प्राकृतिक चमक आती है. आयुर्वेद में कुलंजन को शरीर को ऊर्जावान और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों में इसका सेवन शरीर को गर्म रखता है और सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाता है.