बाइकर्स बोले- बहुती जलप्रपात की सुंदरता उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है।
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में स्थित बहुती जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ओड्डा और सेलार नदी पर स्थित यह झरना तमसा की सहायक नदी में गिरता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 198 मीटर यानी 650 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना
.
बारिश के मौसम में इसकी जलधारा का वेग इतना तेज होता है कि इसकी फुहारें सौ मीटर दूर तक महसूस की जा सकती हैं। जुलाई से नवंबर के बीच पर्यटकों की यहां हजारों की संख्या में आते है।
शुक्रवार को लखनऊ से लेजी थॉटन मोटरसाइकिल ग्रुप के 15 सदस्य तिरंगा लेकर इस जलप्रपात पर पहुंचे। टीम प्रोवाइडर सुरभि दत्त ने बताया कि उनका ग्रुप हर स्वतंत्रता दिवस पर किसी राज्य की यात्रा करता है। इस बार उन्होंने मध्यप्रदेश से शुरुआत की है।
लेजी थॉटन मोटरसाइकिल ग्रुप के 15 सदस्य तिरंगा लेकर पहुंचे।
तीन दिन की यात्रा में टीम ने क्योटी, चचाई और पूर्वा जलप्रपात का दौरा किया। बाइकर्स ने कहा कि बहुती जलप्रपात की सुंदरता उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। यहां की हरियाली, खेत-खलिहान और नदी की बहती धाराएं इसे एक अनूठा स्थल बनाती हैं।
इस बाइकर टीम में सुरभि दत्त, अमित दुबे, कासिम खान, गौरांग सिक्का, ईशान वर्मा, आदित्य वर्मा, अमित दीक्षित, अरुण विजय सिंह, पवन ठाकुर, भास्कर सोनी, अंकित सचान, अब्दुल खान, मयंक त्रिपाठी, नितिन पांडे और सीपी पांडे शामिल रहे।
.